18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News Updates : लॉकडाउन के बाद 4 मई से कुछ बदलावों के साथ ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे!

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 4 मई से भारतीय रेलवे (Indian Railways) कुछ बदलावों के साथ देश के कुछ राज्यों में ट्रेनों के परिचालन की तैयारियों में जुट गया है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) की रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बाद 4 मई से भारतीय रेलवे (Indian Railways) कुछ बदलावों के साथ देश के कुछ राज्यों में ट्रेनों के परिचालन की तैयारियों में जुट गया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 3 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भारतीय रेलवे ट्रेनों के परिचालन को चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित कर सकती है. हालांकि, रेलवे को ट्रेनों के आंशिक या चरणबद्ध तरीके से परिचालन की सरकार की ओर से अनुमति मिलने का इंतजार है, मगर रेलवे ने अंदरूनी तौर पर परिचालन की तैयारियों पर अमल करना शुरू कर दिया है.

Also Read: IRCTC News: क्या चार मई से चलेंगी ट्रेन? जानिए भारतीय रेल संचालन को लेकर क्या है नई खबर

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों में इस बात की संभावना जाहिर की जा रही है कि लॉकडाउन समाप्त होने के दिन यानी 4 मई से ही रेलवे के विभिन्न डिवीजनों और जोनों में स्टाफ शटल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. खबरों में बताया यह भी जा रहा है कि वर्कप्लेस पर रेलवे के कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए परिचालित होने वाले स्टाफ शटल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही, इसमें रेलकर्मियों के बैठने की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी. इस स्टाफ शटल में इंजन के अलावा केवल दो कोच ही होंगे, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रेलकर्मियों को बैठाया जाएगा.

खबर यह भी है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ट्रेनों के परिचालन शुरू करने से संबंधित एहतियाती कदम उठाने के लिए रेलवे के कुछ मंडलों में मॉक ड्रील भी किया गया है, जिसमें रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रेनों के परिचालन से संबंधित तैयारियों की पड़ताल की. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर सरकार या फिर रेलवे की ओर से ट्रेनों के परिचालन संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा सकी है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए देश में बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लागू करने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 3 मई तक रेलवे, हवाई सेवाएं और सड़क मार्ग के जरिये परिचालित होने वाले सार्वजनिक और निजी परिवहन प्रणाली पर पूरी तरह रोक लगाने की बात कही थी. इसके बाद लॉकडाउन के पहले चरण की समाप्ति के दूसरे दिन यानी 14 अप्रैल से आईआरटीसी (IRCTC) के जरिये ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग की गयी थी, लेकिन लॉकडाउन 2.0 की घोषणा होने के बाद आईआरसीटीसी ने सभी बुक किये गये टिकटों को कैंसिल कर ग्राहकों के पैसों को स्वत: रिफंड कर दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें