साल 2016 में रेल बजट को आम बजट के साथ मिलाने के बाद से अबतक रेलवे ने करीब 800 नयी गाड़ियां चलायी है, इस बात की जानकारी आरटीआई के तहत मिली है.
| Prabhat khabar
मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्र शेखर गौड़ ने आरटीआई दाखिल किया था जिसके जवाब में रेलवे बोर्ड ने यह जानकारी दी है. हालांकि साल 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण रेलवे ने कोई नयी गाड़ी नहीं चलायी है.
| Prabhat khabar
रेलवे बोर्ड ने बताया कि वित्तवर्ष 2020-21 में कोई नयी ट्रेन नहीं चलायी गयी. लेकिन 2019-20 में 144, वर्ष 2018-19 में 266, वर्ष 2017-18 में 170 और वर्ष 2016-17 में 223 नयी रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया था.
| Prabhat khabar
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2015-16 का रेल बजट पेश करते हुए एक भी नयी रेलगाड़ी शुरू करने या मौजूदा रेलगाड़ियों की सेवा का विस्तार करने की घोषणा नहीं की थी.
| Prabhat khabar
वर्ष 2014-15 में डीवी सदानंद गौड़ा ने 2014-2015 में पांच जन साधारण, पांच प्रीमियम और छह वातानुकूलित रेलगाड़ी, 27 नयी एक्सप्रेस रेलगाड़ी, आठ सवारी गाड़ी, पांच डेमू और छह मेमू चलाने की घोषणा की थी.
| Prabhat khabar
पहले रेल बजट का इंतजार इसलिए किया जाता था क्योंकि इसमें नये ट्रेनों की घोषणा होती थी, लेकिन अब जरूरत के अनुसार ही नयी गाड़ियों का परिचालन होता है.
| Prabhat khabar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि अगस्त 2023 तक आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर रेलवे 75 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेगा.
| Prabhat khabar