16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रेलटेल हाई स्पीड Wi-Fi Network की सुविधा अब भारत के 6105 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध

Indian Railways: ब्रॉडबैंड रेलवायर ग्राहक अब देश के 6,105 रेलवे स्टेशनों के रेलटेल हाई स्पीड वाईफाई नेटवर्क पर अपने होम ब्रॉडबैंड प्लान का उपयोग कर सकते हैं.

Indian Railways: रेल में सफर करने यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी रेलटेल (RailTel) ने शनिवार को बड़ी घोषणा की है. दरअसल, ब्रॉडबैंड रेलवायर ग्राहक अब देश के 6,105 रेलवे स्टेशनों के रेलटेल हाई स्पीड वाईफाई नेटवर्क पर अपने होम ब्रॉडबैंड प्लान का उपयोग कर सकते हैं.

यूजर्स को करना होगा ये काम

आधिकारिक बयान के अनुसार, रेलवायर ग्राहकों को रेलवे स्टेशनों पर प्रीपेड वाई-फाई प्लान खरीदने की जरूरत नहीं है और वे रेलटेल के वाई-फाई नेटवर्क पर अपने रेलवायर फाइबर टू द होम (FTTH) सब्सक्रिप्शन का उपयोग कर सकते हैं. नवीनतम सुविधा का लाभ उठाने के लिए, रेलवायर ग्राहकों को बस अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई चालू करना होगा, रेलवायर एसएसआईडी का चयन करना होगा और कैप्टिव पोर्टल (log-in screen) पर दिए गए हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा. रेलवायर यूजर आईडी और पासवर्ड को पंच करेंगे.

रोजाना 10 लाख से अधिक यूजर्स करते है एक्सेस

रेलवे स्टेशनों पर रेलटेल का वाई-फाई पूरे भारत में फैला हुआ है और वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क में से एक है, जिसे प्रतिदिन 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता एक्सेस करते हैं. वर्तमान में, रेलवायर के पूरे भारत में 4.82 लाख ग्राहक हैं और यह संख्या केवल बढ़ रही है. रेलटेल अपने रेलवायर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, डेटा की कमी वाले क्षेत्रों में गहराई से फैलने, अधिक इंफोटेनमेंट पेशकशों को उजागर करने और मूल्य में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

होम ब्रॉडबैंड पर ओटीटी का आनंद ले सकेंगे आनंद

हाल ही में, रेलटेल ने RailWire SATRANG, बहुआयामी मल्टी-स्क्रीन ब्रॉडबैंड मनोरंजन पैकेज पेश किया, जो OTT (Over-The-Top) मनोरंजन सामग्री ऑन द गो स्ट्रीमिंग के नए युग के डिजिटल अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए शुरू की गई थी और इसको लेकर प्रतिक्रियाएं बहुत उत्साहजनक रही है. ओटीटी सामग्री का अब 6105 रेलवे स्टेशनों में से किसी पर भी वाईफाई नेटवर्क का उपयोग करके आनंद लिया जा सकता है, जबकि परिवार के सदस्य एक ही समय में होम ब्रॉडबैंड पर ओटीटी का आनंद ले सकते हैं. ओटीटी बंडल रेलवायर ब्रॉडबैंड प्लान 14 ओटीटी के साथ 499 रुपये प्रति माह से शुरू होता है, जो काफी किफायती है और पूरे देश में उपलब्ध है. रेलवायर की ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच है और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक ग्राहक हैं.

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में बिना PUC के 25 अक्टूबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, केजरीवाल सरकार का फैसला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें