राजीव बजाज ने उठाए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सवाल, क्या CNG है भविष्य?

Rajiv Bajaj on electric vehicles: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक और पारंपरिक वाहनों की रणनीतियों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का बाजार में धीमी बिक्री हो रही है.

By KumarVishwat Sen | December 9, 2024 10:02 AM

Rajiv Bajaj on electric vehicles: बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की सीमाओं और बाजार में धीमी प्रगति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि EVs में रेंज, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा को लेकर उपभोक्ताओं में अभी भी असमंजस है. हाल ही में लॉन्च हुई बजाज फ्रीडम 125 (दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल) को उन्होंने EV का व्यवहारिक विकल्प बताया. बजाज का कहना है कि CNG वाहनों में रेंज की चिंता नहीं होती और यह सब्सिडी पर निर्भर भी नहीं है. उनके अनुसार, EVs की कीमतें कम होने के बावजूद बाजार में उनकी हिस्सेदारी सीमित है.

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टू व्हीलर्स की हिस्सेदारी कम

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज कंपनी के इलेक्ट्रिक और पारंपरिक वाहनों की रणनीतियों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का बाजार में धीमी बिक्री हो रही है. उन्होंने कहा कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार हिस्सेदारी केवल 4-5% है, जबकि फोर व्हीलर्स में यह 1-2% ही है. उन्होंने इसे “रॉकेट की तरह नहीं बढ़ने वाला” बताया.

सीएनजी वाहनों पर सब्सिडी की जरूरत नहीं

सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजीव बजाज ने सीएनजी मोटरसाइकिल “बजाज फ्रीडम 125” के लॉन्च के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत और उपयोगिता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में अभी भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रेंज और सुरक्षा जैसी समस्याएं हैं, जिनसे उपभोक्ता असमंजस में हैं. इसके विपरीत, उन्होंने सीएनजी को एक व्यवहारिक और स्थिर विकल्प के रूप में पेश किया. इसमें सब्सिडी की आवश्यकता नहीं होती और यह रेंज की चिंता से मुक्त है​.

इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Free Update: आधार कार्ड मुफ्त अपडेट का आखिरी मौका जल्द होगा खत्म, आज ही करें सुधार

राजीव बजाज ने बताई कंपनी की रणनीति

बिजनसे टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बजाज ऑटो ने अपने नए उत्पादों और निर्यात वृद्धि की योजनाओं को भी सामने रखा है. बजाज ऑटो अपनी मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में निरंतर प्रगति कर रही है और हाल ही में इसके निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है. यह बजाज की नई रणनीतियों और ऑटोमोबाइल बाजार में उनके भविष्य के दृष्टिकोण को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी पेट्रोल डीजल की नई कीमत, जानें अपने शहर का भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version