11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO News: 10 दिसंबर को राकेश झुनझुनवाला समर्थित कंपनी का खुलेगा आईपीओ, 8 को श्रीराम प्रॉपर्टीज का सब्सक्रिप्शन

राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा. वहीं, श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आठ दिसंबर को खुलेगा.

IPO News : भारतीय शेयर बाजार में चालू दिसंबर के महीने में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का रेला आने वाला है. इस दौरान निवेशकों के पास निवेश के कई मौके उपलब्ध होंगे. दिसंबर में सात दिसंबर यानी बुधवार से 10 दिसंबर के बीच 10 से अधिक कंपनियों के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खुलने वाले हैं.

दिसंबर में जिन कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, उनमें राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा. वहीं, श्रीराम प्रॉपर्टीज के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आठ दिसंबर को खुलेगा. इसके अलावा, मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का ऑपरेशन और मैनेजमेंट करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड, फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और हेल्थियम मेडटेक के आईपीओ भी दिसंबर में ही आने वाले हैं.

सात दिसंबर को रेटगेन ट्रैवल का आएगा आईपीओ

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज भी अपना पब्लिक ऑफर लेकर आ रही है. रेटगेन ट्रैवल और हॉस्पिटलिटी टेक्‍नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर है. रेटगेन की 1,335 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री 7-9 दिसंबर के दौरान पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगी.

श्रीराम प्रॉपर्टीज का आठ दिसंबर को खुलेगा आईपीओ

दक्षिण भारत की रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का 600 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ दिसंबर को खुलने वाला है. कंपनी ने शेयरों के लिए 113-118 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी ने बताया कि आईपीओ में 250 करोड़ रुपये मूल्य के नये शेयरों के अलावा बिक्री के लिए रखे गये 350 करोड़ रुपये के पुराने शेयर भी शामिल होंगे.

नौ दिसंबर को मैपमाईइंडिया का खुलेगा सब्सक्रिप्शन

डिजिटल मैपिंग करने वाली कंपनी मैपमाईइंडिया का आईपीओ नौ दिसंबर को खुलेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का 1,040 करोड़ रुपये का आईपीओ नौ दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी की ओर से करीब 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रखे गए हैं.

10 दिसंबर को खुलेगा राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ

राकेश झुनझुनवाला समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलेगा. फुटवियर क्षेत्र की रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, प्रवर्तक तथा अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 14 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रवर्तक अपनी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी मौजूदा के 85 फीसदी से घटकर 75 फीसदी रह जाएगी.

Also Read: इस मल्टीबैगर स्टॉक पर राकेश झुनझुनवाला को है भरोसा, 66 रुपये का शेयर आपको भी कर सकता है मालामाल
स्टरलाइट पावर व इएसडीएस के आइपीओ को मंजूरी

अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और क्लाउड सेवा एवं डेटा सेंटर फर्म इएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन को आईपीओ लाने की मंजूरी सेबी ने दे दी है. स्टरलाइट पावर का 1,250 करोड़ रुपये और इएसडीएस का करीब 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें