Star Health IPO : स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराने वाली स्टार हेल्थ एंड एलायड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गया. हालांकि, शेयर बाजार में स्टार हेल्थ का आईपीओ सूचीबद्ध होने के बाद निवेशकों को ज्यादा रिटर्न नहीं मिल पाया, लेकिन देश के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझनवाला ने इससे करीब 6,500 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर ली है.
हालांकि, शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही स्टार हेल्थ कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 900 रुपये थी, लेकिन बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) में यह 5.69 फीसदी की गिरावट के साथ 848.80 रुपये पर खुला.
हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई और एक समय यह 940 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के साथ ही कंपनी के आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को ज्यादा रिटर्न नहीं मिल सका, लेकिन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में अपने निवेश पर करीब 6 गुना यानी करीब 6,500 करोड़ रुपये के मुनाफे की कमाई की.
बता दें कि स्टार हेल्थ का आईपीओ 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला रहा और इसके जरिए कंपनी ने 6,400 करोड़ रुपये जुटाए. हालांकि, देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेची. कंपनी के आरएचपी के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की इसमें 14.98 फीसदी हिस्सेदारी है.
कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला ने मार्च 2019 से नवंबर 2021 के बीच कंपनी में 9 किस्तों में 155.28 रुपये के औसत भाव पर शेयरों की खरीद की थी. इस कीमत पर कंपनी में उनका निवेश करीब 1,287 करोड़ रुपये का था.
हालांकि, कंपनी की ओर से निर्धारित 940 रुपये की कीमत पर उनके निवेश की कीमत 7,791 करोड़ रुपये है. इस प्रकार, राकेश झुनझुनवाला ने अपने निवेश पर 6,504 करोड़ रुपये की कमाई की. स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.