Rakesh Jhunjhunwala ने एक दिन में कमाये 1000 करोड़ रुपये, जानिए इनके बारे में सबकुछ
'द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं.
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिग-बुल राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता? शेयर बाजार में पैसे लगाकर उन्होंने ढेर सारी दौलत बना ली है. वह जिस शेयर में पैसा लगाते हैं, उसके ऊपर जाने के चांस बढ़ जाते हैं. राकेश झुनझुनवाला इन दिनों अपनी अकासा एयर को लेकर चर्चा में हैं. इस कंपनी में उनके पैसे लगे हैं और यह इसी महीने भारत में अपना परिचालन शुरू करनेवाली है. इस मौके पर आइए जानें राकेश झुनझुनवाला के बारे में कुछ खास बातें-
एक दिन में 1,061 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत
‘द किंग ऑफ दलाल स्ट्रीट’ खिताब को राकेश झुनझुनवाला ने एक बार फिर से सही साबित किया है. उनकी होल्डिंग में शामिल ज्यादातर शेयरों में बीते दिनों तेजी देखने को मिली, लेकिन 2 स्टॉक में तो ऐसी शानदार उछाल आई कि एक ही दिन में झुनझुनवाला की दौलत करीब 1,061 करोड़ रुपये बढ़ गई. इनमें एक था टाइटन और दूसरा था स्टार हेल्थ का शेयर. राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है. शेयर मार्केट में उन्होंने अपनी शुरुआत मात्र 5 हजार रुपये से की थी. फोर्ब्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 4.6 बिलियन डॉलर (लगभग 39,530 करोड़ रुपये) है.
Also Read: Rakesh Jhunjhunwala की अकासा एयरलाइंस को DGCA से मिली हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगी उड़ान
राकेश झुनझुनवाला पेशे से सीए हैं
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो, निवेश के लिए शेयरों को चुनने का तरीका और नेटवर्थ के बारे में कई लोग जानना चाहते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं. पेशे से सीए राकेश झुनझुनवाला की दुनियाभर में पहचान है और ये वर्तमान में भारत की आर्थिकराजस्थान मुम्बई में रहते हैं. मगर इनकी जड़ें राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जुड़ी हुई हैं. इसलिए इनका परिवार अपने नाम में झुनझुनवाला सरनेम लगाता है. इनका परिवार मारवाड़ी अग्रवाल बनिया है.
राकेश झुनझुनवाला का परिवार
-
नाम – राकेश झुनझुनवाला
-
पिता – राधेश्याम झुनझुनवाला, इनकम टैक्स अधिकारी
-
माता – उर्मिला झुनझुनवाला, गृहिणी
-
पत्नी – रेखा झुनझुनवाला, 22 फरवरी 1987 को शादी
-
बेटी – निष्ठा झुनझुनवाला
-
बेटा – आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
-
भाई – राजेश झुनझुनवाला, सीए
-
बहन – सुधा गुप्ता
-
बहन – नीना सांगानेरिया
दादा सिल्वर किंग, तो पिता थे आईआरएस अधिकारी
राकेश झुनझुनवाला मूलरूप से झुंझुनूं जिला मुख्यालय से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित मलसीसर कस्बे के रहने वाले हैं. मलसीसर से राकेश झुनझुनवाला के दादा परिवार सहित उत्तर प्रदेश के कानपुर चले गए थे. वहां पर उन्होंने सिल्वर का कारोबार किया और सिल्वर किंग कहलाये. राकेश झुनझुनवाला के पिता राधेश्याम झुनझुनवाला आईआरएस अधिकारी थे. हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में आयकर आयुक्त के रूप में उन्होंने सेवाएं दी. हैदराबाद पोस्टिंग के दौरान 5 जुलाई 1960 को राकेश का जन्म हुआ.
राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर क्यों आते हैं?
राकेश झुनझुनवाला डायबिटीज के मरीज हैं. ऐसे में उनके पैर में सूजन रहती है और वे ठीक से चल-फिर नहीं सकते हैं. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर नजर आते हैं. पिछले सोल पांच अक्टूबर को राकेश झुनझुनवाला जब पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गये थे, तब भी वे व्हील चेयर ही थे. तब सोशल मीडिया पर राकेश झुनझुनवाला की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खड़े थे, जबकि राकेश झुनझुनवाला उनके सामने बैठे नजर आ रहे थे.
राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो
राकेश झुनझुनवाला ने अपने ट्रेडिंग करियर की शुरुआत लगभग तीन दशक पहले पांच हजार रुपये से की थी. यह ऐसा समय था, जब सेंसेक्स का स्कोर मात्र 150 अंक था. एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 33 कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 25,842 करोड़ रुपये है. Trendlyne के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में टाइटन, टाटा मोटर्स, स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी, मेट्रो ब्रांड, नजारा टेक्नोलॉजी, फेडरल बैंक, डीबी रियल्टी, टाटा कम्युनिकेशन के साथ कई और शेयर शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.