नई दिल्ली : साल 2021 समाप्ति के कगार पर है और नया साल दस्तक देने के लिए तैयार बैठा है, लेकिन आने वाले नए साल 2022 में भारत की विमानन कंपनियों के बीच रनवे पर बजट एयरलाइन्स पर वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ने वाली है. मीडिया की खबरों पर भरोसा करें, तो इस दौरान विमानन कंपनियों की आपसी जंग में यात्रियों को सस्ती उड़ान का भरपूर ऑफर मिलेगा, क्योंकि असली लड़ाई सस्ती से सस्ती उड़ान सेवाएं मुहैया कराने की होड़ भी लगेगी. संभावना जाहिर की जा रही है कि नए साल के दौरान देश में दो नई विमानन कंपनियों का रनवे पर पदार्पण होगा, जिसकी वजह से विमानन क्षेत्र में किफायती उड़ानों की होड़ मच सकती है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला साल 2022 में एसएनवी एविएशन कंपनी के तहत अकासा एयर को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हैं. यह उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके लिए 72 बोइंग-737 विमानों के लिए ऑर्डर बुक कर दिया गया है और इस पर करीब नौ अरब डॉलर खर्च किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल की गर्मियों तक कंपनी की उड़ान सेवाएं बहाल हो जाएंगी. संभावना जाहिर की जा रही है कि कंपनी बेहद किफायती दरों पर हवाई टिकट मुहैया कराएगी. वहीं, जेट एयरवेज 2.0 की सेवाएं भी साल के शुरुआत में आरंभ हो जाएंगी. नई कंपनी के लिए 50 नए विमान अगले तीन साल में रनवे पर उतारे जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि विमानन क्षेत्र में नई कंपनियों के आने से बजट एयरलाइन की अग्रणी कंपनी इंडिगो एयरलाइन पर प्रभाव पड़ेगा. इसकी वजह से दूसरी कंपनियां भी सस्ती दरों पर उड़ान सेवाएं मुहैया कराने को मजबूर होंगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अकासा एयरलाइन विमानन क्षेत्र के किराए पर गहरा प्रभाव डाल सकती है. कंपनी का उद्देश्य बजट एयरलाइन पर कब्जा जमाना है.
Also Read: Success Story: 5 हजार रुपये से दमानी ने खड़ा किया 4.3 अरब डॉलर की संपत्ति, राकेश झुनझुनवाला भी मानते हैं गुरु
विशेषज्ञों का कहना है कि विमानन क्षेत्र में नई कंपनियों के आने से सीधा फायदा हवाई यात्रा करने वाले लोगों को होगा. बाजार पर अपनी पैठ बनाए रखने के लिए कंपनियां यात्रियों को कई तरह के लुभाने ऑफर दे सकती हैं. यही नहीं यात्रियों के पास भी कई तरह के विकल्प मौजूद रहेंगे. ऐसे में देखा जाए, तो साल 2022 विमान यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.