शेयरों में इन्वेस्टमेंट से भी की जा सकती है मोटी कमाई, मगर कैसे? तरीका बता रहे हैं राकेश झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला ने बताया है कि गलती होने से कभी डरना नहीं चाहिए. शेयर बाजार में पैसा लगाने में कई अहम फैसले करने होते हैं और फैसला लेने में कई बार गलती भी हो जाती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 9:11 PM

मुंबई : देश में शेयर बाजार के जाने-माने विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों के जरिए मोटी कमाई करने के कई टिप्स बताए हैं. बताया जाता है कि शेयर बाजार में निवेश करने के उनके पास पुराने अनुभव हैं. आए दिन कई लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. ऐसी स्थिति में वे शेयर बाजार में निवेश करना छोड़ देते हैं. आइए, जानते हैं कि राकेश झुनझुनवाला ने शेयरों में निवेश के जरिए कमाई करने के क्या टिप्स बताते हैं…?

गलती डरना नहीं चाहिए

राकेश झुनझुनवाला ने बताया है कि गलती होने से कभी डरना नहीं चाहिए. शेयर बाजार में पैसा लगाने में कई अहम फैसले करने होते हैं और फैसला लेने में कई बार गलती भी हो जाती है. गलतियों से सीखना चाहिए और फिर फैसला लेने चाहिए. शेयर बाजार में अगर आप गलती करने से डरेंगे, तो फैसला नहीं ले पाएंगे. झुनझुनवाला से भी गलतियां होती हैं. उन्होंने एक कंपनी में पैसा लगाकर करीब 150 करोड़ रुपये का नुकसान किया था, जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था.

निवेश करने से पहले करें रिसर्च

उन्होंने आगे बताया कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए, जिसके शेयर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर स्विंग ट्रेडिंग कर रहे हैं, तब तो इसकी खास जरूरत नहीं, लेकिन लंबे वक्त के लिए किसी कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये जरूरी है. कंपनी के बिजनेस, उसकी बैलेंस शीट, उसके मैनेजेंट, उसके फ्यूचर प्लान सबके बारे में अच्छे से रिसर्च करें और फिर निवेश करने का फैसला लें.

शेयर बाजार सबसे ऊपर

झुनझुनवाला ने बताया कि शेयर बाजार सुप्रीम है यानी सबसे ऊपर है. वह बताते हैं कि अगर आप बाजार को सुप्रीम नहीं मानेंगे, तो अपनी गलतियों से सीख नहीं पाएंगे. आपने ऐसा बहुत से लोग देखे होंगे, जो शेयर बाजार में नुकसान होने पर अपने फैसले को गलत कहने के बजाय शेयर बाजार को भला-बुरा कहने लगते हैं. जो लोग शेयर बाजार को सुप्रीम नहीं मानते, वह कभी शेयर बाजार से अच्छा पैसा नहीं बना पाते हैं.

ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो एक साथ मत रखें

उन्होंने बताया कि अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले तय करें कि निवेश करना है या सिर्फ ट्रेडिंग करनी है. वह कहते हैं कि ट्रेडिंग सिर्फ एक पल होता है, जो अचानक आपको मुनाफा करा देता है, लेकिन इसमें नुकसान की संभावनाएं भी बहुत होती हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और निवेश के साथ-साथ ट्रेडिंग भी करना चाहते हैं, तो दोनों पोर्टफोलियो को अलग-अलग रखें. निवेश करने वाली कंपनी में गहराई तक अच्छे से रिसर्च करें, जबकि ट्रेडिंग वाली कंपनी के लिए टेक्निकल एनालिसिस और खबरों पर विशेष ध्यान दें.

स्टॉक टिप्स पाने के चक्कर में न पड़ें

शेयर बाजार में निवेश करने वाले बहुत से लोग इस चक्कर में रहते हैं कि कोई टिप मिल जाए. वह तो ऐसा भी करते हैं कि जिस शेयर में बड़े-बड़े निवेशक पैसा लगाते हैं, उसी में वह भी पैसा लगा देते हैं. राकेश झुनझुनवाला ने बताया कि खुद से रिसर्च करें और स्टॉक टिप्स से हमेशा बचकर रहें. उन्होंने बताया कि उन्होंने किस कंपनी में पैसा लगाया है, इसके बारे में उनकी पत्नी को भी पता नहीं रहता, तो फिर लोगों को कैसे पता चलेगा. उनका कहना है कि ऐसी खबरों में से 99 फीसदी तो गलत होती है. वहीं झुनझुनवाला हिदायत देते हैं कि अगर कल को कुछ गड़बड़ हुआ तो वह शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे, लेकिन उनके नक्शे कदम पर कंपनी में घुसे दूसरे निवेशकों को जब तक गड़बड़ी समझ आएगी, हो सकता है देर हो जाए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version