Raksha Bandhan 2023: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को आर्थिक रुप से बनायें सशक्त, उन्हें दें ये फाइनेंसियल गिफ्ट

Raksha Bandhan 2023: आप अगर चाहें तो अपनी बहन को रक्षा बंधन पर ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उसे आर्थिक रुप से सुरक्षित करेगा. हाल के दिनों में गिफ्ट के रुप में एफडी, बीमा, या अन्य निवेश पत्र गिफ्ट करने का चलन काफी बढ़ा है.

By Madhuresh Narayan | August 31, 2023 1:19 PM
an image

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन का त्योहार पूरे भारत में आज मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन एक भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा का वादा करता है, साथ ही, उसके कुछ उपहार भी देता है. आप अगर चाहें तो अपनी बहन को रक्षा बंधन पर ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उसे आर्थिक रुप से सुरक्षित करेगा. हाल के दिनों में गिफ्ट के रुप में एफडी, बीमा, या अन्य निवेश पत्र गिफ्ट करने का चलन काफी बढ़ा है. आइये हम आपको बताते हैं कि आप कौन-कौन सा फाइनेंसियल गिफ्ट अपनी बहन को दे सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version