Loading election data...

Best Rakhi Gift: रक्षा बंधन में बच्चों के लिए कौन – कौन से हो सकते हैं बेहतर गिफ्ट

रक्षा बंधन में सबसे आसान है छोटे बच्चों के लिए गिफ्ट चुनना. इनके लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमें मुख्य रूप से खिलौने, चॉकलेट, और पढ़ाई से संबंधित कई चीजें हैं. आइये जानते हैं कौन - कौन है बेहतर विकल्प .

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 2:32 PM

रक्षा बंधन में सबसे आसान है छोटे बच्चों के लिए गिफ्ट चुनना. इनके लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जिनमें मुख्य रूप से खिलौने, चॉकलेट, और पढ़ाई से संबंधित कई चीजें हैं. आइये जानते हैं कौन – कौन है बेहतर विकल्प .

पिगी बैंक

अक्सर मेहमान घर आकर बच्चों के हाथ में पैसे पकड़ा देते हैं. इन पैसों को बच्चों के लिए जमा करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है इसके लिए पिगी बैंक सबसे बेहतर गिफ्ट हो सकता है. बच्चे में अगर पैसा जमा करने की आदत आ गयी, तो यह बेहतर हो सकता है. जमा किये गये पैसों से बच्चे कोई बेहतरीन चीज खरीद सकते हैं.

Also Read: रक्षा बंधन पर सिंह राशि में एक साथ विराजमान होंगे ये बड़े ग्रह, राशिनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी
कलर बॉक्स

बच्चों की चित्रकारी अक्सर घर की दिवारों पर नजर आती है. ऐसे में सबसे बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है कलह बॉक्स. बच्चे आपके कलर बॉक्स कई रचनात्मक तस्वीर बनाने की कोशिश करेंगे.

रूबिक्स क्यूब

बच्चों के लिए कई तरह के क्यूब आते हैं. रूबिक्स क्यूब भी बेहतर विकल्प हो सकता है. ज्यादातर क्यूब बच्चों के मनोरंजन के साथ- साथ उनकी पढ़ाई में भी खूब मदद करते हैं. इसमें कई सारे विकल्प हैं और एक से बढ़कर एक शानदार आइटम हैं.

ड्राविंग बूक

कलर बॉक्स के साथ – साथ बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा देने के लिए ड्राविंग बुक देना भी जरूरी है. इसमें कई तरह की तस्वीरें रहती हैं. कई तस्वीरों में सिर्फ रंग भरना होता है तो कई तस्वीरें अधूरी रहतीं है जिन्हें पूरा करना होता है. कई बार आउटलाइन बनी होती है तो बच्चे पूरे मन से ड्राविंग बनाते हैं.

गुड़िया

अगर छोटी बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो गुड़िया शानदार विकल्प हो सकता है. बच्चियां अक्सर एक अच्छी गुड़िया खरीदने की जिद करती हैं, ऐसे में आपके पास शानदार मौका है. गुड़िया देने का. बाजार में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद है.

टे डी

टेडी बेयर भी एक बेहतर विकल्प है. बच्चे इसे भी खूब पसंद करते हैं. अगर आप टेडी बेयर को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं, तो यह भी शानदार है. इसके अलग- अलग रंग और आकार आप बच्चों की पसंद के आधार पर खरीद सकते हैं. इसके टूटने का डर नहीं होता और बच्चे लंबे समय तक इसके साथ खेलते हैं

ड्रेस
Also Read: रक्षा बंधन पर बहन की सेहत की रक्षा का करें वादा, पढ़ें कैसे दे सकते हैं एक बेहतर उपहार

बच्चों के लिए नयी ड्रेस भी एक बेहतर ऑप्शन है. अगर आप रक्षा बंधन के मौके पर बच्चों के लिए नये कपड़े खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह शानदार है. रक्षा बंधन की दिन बच्चे नये कपड़े पहनकर खुश होते हैं. ऐसे में यह भी एक शानदार गिफ्ट हो सकता है.

चॉकलेट्स

पसंदीदा चॉकलेट जार (रक्षाबंधन के लिए ड्राई फ्रूट चॉकलेट बार्क) गिफ्ट करना भी सही है. इसके अलावा मिक्स्ड चॉकलेट बॉक्स भी गिफ्ट किया जा सकता है, जो फैंसी पैकिंग में उपलब्ध हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version