Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के कारण हुआ करीब एक लाख करोड़ का व्यापार, आज जश्न तैयारी करें रहे व्यापारी
Ram Mandir: खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, बीते कुछ दिनों में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों ने करीब एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.
Ram Mandir: पिछले कुछ सालों में अयोध्या में बड़ा बदलाव आया है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम मंदिर के हक में फैसला देने के बाद से अयोध्या में आध्यात्मिक के साथ व्यापारिक उत्साह देखने को मिल रहा है. आज मंदिर में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है. इसे लेकर कई स्तरों पर तैयारियां की गयी हैं. पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कारोबारी जगत को भी इस माहौल का जबर्दस्त फायदा मिल रहा है. छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों को करोड़ों का बिजनेस मिल रहा है. आज कार्यक्रम में अरबपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट शामिल हैं. टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन एन टाटा (Ratan Tata), टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और पत्नी ललिता समेत कई बड़े उद्योगपतियों को न्योता मिला है. बताया जा रहा है कि मंदिर के उद्घाटन के पहले ही अयोध्या के व्यापारियों ने एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार किया है.
Also Read: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा पर शेयर बाजार में रहेगी छुट्टी, RBI ने जारी किया सर्कुलर, जानें नहीं होंगे क्या काम
राम के चलते बढ़ा व्यापार
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में व्यापार के बड़े अवसरों का विकास हुआ है. खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, बीते कुछ दिनों में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर व्यापारियों ने करीब एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. व्यापारी समुदाय के बीच ‘हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या’ राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है. व्यापारियों की घरेलू स्तर पर बाजार को राम मंदिर उद्घाटन पर उत्साह से भरने की कोशिश की जा रही है. घरों, बाजारों, मंदिरों व अन्य स्थानों की सजावट करने के लिए आज फूलों की मांग में बहुत बढ़ी हुई है. मिट्टी के दीया की मांग भी दिवाली की तरह बढ़ी है. झंडों और मिठाई की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ी है. इससे छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा हुआ है.
द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने किया 300 करोड़ का निवेश
भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए, रियल एस्टेट डेवलपर, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HOABL) ने अयोध्या में 25 एकड़ भूमि के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2024 में एक प्लॉटेड विकास परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है. एचओएबीएल के सीईओ समुज्जवल घोष ने कहा कि यह परियोजना आगामी राम मंदिर से लगभग 12 से 15 मिनट की दूरी पर स्थित है. कंपनी की योजना तीन से चार वर्षों (दिसंबर 2026 तक) में लगभग ₹1200 करोड़ का निवेश करने की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए कुल निवेश ₹1200 करोड़ के करीब है. हमने पहले चरण के लिए ₹300 करोड़ के शुरुआती निवेश पर विचार किया है. ₹1200 करोड़ को हम तीन से चार वर्षों की अवधि में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं.
रेडिसन समूह खोलेगा होटल
रेडिसन होटल समूह ने अयोध्या में अपना होटल खोलेगा. इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. कंपनी के अनुसार, पार्क इन बाय रेडिसन का अयोध्या स्थित 80 कमरे का होटल राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर और सीता की रसोई जैसे उल्लेखनीय स्थलों के पास स्थित है. रेडिसन होटल समूह के मानद चेयरमैन एवं प्रमुख सलाहकार (दक्षिण एशिया) के बी काचरू ने कहा कि हम अयोध्या में अपने नए होटल के उद्घाटन से खुश हैं. इससे उसे पवित्र शहर में शुरुआती बढ़त मिलेगी. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा ऐतिहासिक स्थलों की वजह से अयोध्या की हमारे देश के दिल में एक खास जगह है. उन्होंने कहा कि यह विस्तार भारत के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बेहतरीन आतिथ्य अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.