रामायण सर्किट ट्रेन: 17 दिनों में होगी 7500 किमी की यात्रा, राम जन्मभूमि, हनुमान मंदिर समेत होंगे इनके दर्शन

भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रेलवे पहली बार एसी क्लास वाली रामायण टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस साल दीपावली के बाद सात नवंबर से इस ट्रेन की शुरुआत होगी. ट्रेन में होगी ऐसी खास व्यवस्था, यात्रियों को मिलेगी एसी सुविधा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2021 12:11 PM

रामायण सर्किट ट्रेन: भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रेलवे पहली बार एसी क्लास वाली रामायण टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस साल दीपावली के बाद सात नवंबर से इस ट्रेन की शुरुआत होगी. यह टूरिस्ट ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों वाले रामायण सर्किट की 7,500 किलोमीटर की यात्रा 17 दिनों में तय करेगी. देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम आइआरसीटीसी ने ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम की शुरुआत की है.

इस कार्यक्रम के तहत भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका प्राप्त होगा. 17 दिन के इस पैकेज में अयोध्या, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकुट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम आदि जगहों के भ्रमण कराये जायेंगे. सफर की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और वहीं आकर खत्म होगी.

सात नवंबर को दिल्ली से रवाना होगी एसी क्लास वाली रामायण टूरिस्ट ट्रेन

  • 7 नवंबर से दिल्ली से रवाना होगी रामायण टूरिस्ट ट्रेन

  • चलेगी रामायण सर्किट दर्शन ट्रेन, 7500 किमी की यात्रा 17 दिनों में होगी

  • सीतामढ़ी होकर जायेगी ट्रेन, बस से जायेंगे राम जानकी मंदिर

  • रामायण यात्रा का शुभारंभ दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगा.

  • पहला पड़ाव अयोध्या में, राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर के होंगे दर्शन

  • अयोध्या से रवाना होकर ट्रेन सीतामढ़ी जायेगी, यहां से बस से जायेंगे नेपाल स्थित माता जानकी जन्म स्थान जनकपुर

  • अगला पड़ाव काशी होगा जहां से पर्यटक बसों से काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा होगी

  • चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण कराया जायेगा

  • प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्मस्थल के होंगे दर्शन

  • ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा, रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन होगा

  • रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी

  • 156 यात्री कर सकेंगे फर्स्ट एसी व सेकेंड एसी की सुविधा वाली स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा

  • 17 दिन का होगा पैकेज कई स्थानों की यात्रा

  • 7,500 किलोमीटर की तय करेंगे दूरी

  • एक लाख रुपये करने होंगे खर्च

  • 1.02 लाख रुपये प्रति यात्री फर्स्ट एसी के लिए

  • 82,950 रुपये प्रति यात्री लगेंगे सेकेंड एसी के लिए

यात्रा की शर्त : इस यात्रा की बुकिंग के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक यात्री को कॉविड के टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा.

क्या-क्या मिलेगा

  1. भोजन, एसी बसों में भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था व गाइड

  2. पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर रखने के लिए एक सुरक्षा किट

  3. सभी पर्यटकों और कर्मचारियों का तापमान जांच व हॉल्ट स्टेशनों पर बार-बार ट्रेन सैनिटाइजेशन

  4. खाने के बाद रसोई और रेस्टूरेंट को साफ व सैनिटाइज किया जायेगा

ट्रेन में होगी खास व्यवस्था

  • दो डाइनिंग रेस्टूरेंट

  • आधुनिक पैंट्री कार

  • किचन कार

  • यात्रियों के लिए पैरों की मसाज

  • मिनी लाइब्रेरी

  • आधुनिक स्वच्छ शौचालय

  • शॉवर क्यूबिकल की सुविधा भी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version