20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat: रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की आ गयी डेट, इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन

Vande Bharat|Indian Railways|IRCTC News|रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल 2023 से रांची से सुबह रवाना होगी. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन टाटीसिल्वे, बड़काकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी.

झारखंड और बिहार के लोगों का इंतजार खत्म हुआ. दोनों राज्यों के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Patna Vande Bharat Express Train) की डेट आ गयी है. जी हां, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने खुद इस तारीख का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 25 अप्रैल से झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची और बिहार (Bihar News) की राजधानी पटना के बीच देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत दौड़ने लगेगी.

रांची से सुबह 7:30 बजे खुलेगी रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन

रेलवे ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल 2023 से रांची से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी. सप्ताह में 6 दिन चलने वाली यह ट्रेन टाटीसिल्वे, बड़काकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना पहुंचेगी. दूसरी तरफ, पटना से यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे रवाना होगी और जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे के रास्ते रांची आयेगी. दिन में 1:45 बजे यह ट्रेन हटिया पहुंच जायेगी. अभी यह संभावित समय है.

Also Read: Vande Bharat: झारखंड को वंदे भारत की सौगात, 4 घंटे में पहुंच जायेंगे पटना, जानें कब होगी इस ट्रेन की शुरुआत
पटना से जनशताब्दी के बाद खुलेगी वंदे भारत

बताया गया है कि यह ट्रेन पटना स्टेशन से जनशताब्दी के खुलने के बाद रवाना होगी. दिन में रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की तरह ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी दोपहर 2:30 बजे हटिया से रवाना होगी और रात के करीब 9 बजे पटना पहुंच जायेगी. वंदे भारत ट्रेन में रांची से पटना के बीच कितना किराया देना होगा, इसके बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया है. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू किये जाने से पहले लोको पायलट और क्रू मेंबर्स का प्रशिक्षण जारी है.

Also Read: Railways News: झारखंड वासियों को वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात, रांची से हावड़ा के बीच दौड़ेगी ट्रेन-18
प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया यार्ड में होगी

भारतीय रेलवे के सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. यह भी बताया गया है कि ट्रेन का रख-रखाव पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा. इसकी प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया यार्ड में होगी. रेलवे के द्वारा दक्षिण मध्य रेल के अधिकारियों को ट्रेन के परिचालन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तारीख की घोषणा से रांची-पटना के बीच यात्रा करने वाले लोगों में उत्साह है. वहीं, रेलवे ने इसका परिचालन की युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें