Rapid Rail: 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी रैपिड ट्रेन, देखें वीडियो

Rapid Rail Video: इस कॉरिडोर पर ट्रेनें अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | January 20, 2023 4:58 PM

Rapid Rail Video: देश को जल्द ही रैपिड ट्रेन मिल जाएगी जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. इसका टेस्ट रन भी किया गया है जिसकी तस्वीर और वीडियो सामने आयी है. रैपिड ट्रेन की रफ्तार इतनी है कि देखकर लोग चौंक जा रहे हैं. खबरों की मानें तो दिल्ली से मेरठ तक शुरू होने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पहले चरण की शुरुआत मार्च 2023 से होने वाली है.

आनंद विहार बस अड्डा परिसर में दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के भूमिगत हिस्से के निर्माण कार्य का निरीक्षण पिछले साल नवंबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के एमडी विनय कुमार सिंह ने किया था. खबरों की मानें तो सबसे पहले इसकी शुरुआत साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर रूट पर होगी, जो मार्च 2023 में शुरू हो जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर रैपिड रेल 2025 तक पूरी तरह से ऑपरेशनल नजर आएगा. हालांकि, इससे पहले कम दूरी के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. शुरुआत में ट्रेन का सफर साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट जैसे-जैसे पूरा होगा, ये दूरी बढ़ती चली जाएगी और धीरे-धीरे करके ये पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा.

Also Read: Indian Railways : ट्रेन में 7 तरीकों की होती है वेटिंग लिस्ट, जानें कौन सा टिकट पहले होगा कन्फर्म

क्या है इस ट्रेन में खास

-इस कॉरिडोर पर ट्रेनें अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती नजर आएगी.

-ट्रेनों की औसत रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे की होगी.

-6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिलकुल बुलेट ट्रेन की तरह नजर आता है.

-साइड से यह ट्रेन मेट्रो की तरह दिखती है.

-इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में.

-पूरी तरह बनने के बाद दिल्ली से मेरठ की यात्रा करने में महज 50 मिनट का समय लगेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version