रतन टाटा को ‘नैनो’ पर गर्व, बाइक पर चार लोगों को देख आया था आइडिया
फेसबुक पेज ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ में देश के दिग्गज उद्योगपति व हमेशा से अपने सादे लाइफस्टाइल के लिए जाने जानेवाले रतन टाटा ने नैनो को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है.
फेसबुक पेज ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ में देश के दिग्गज उद्योगपति व हमेशा से अपने सादे लाइफस्टाइल के लिए जाने जानेवाले रतन टाटा ने नैनो को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया है. साझा किये गये पोस्ट में रतन टाटा ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर किस तरह से टाटा नैनो का आइडिया उनके जेहन में आया. रतन टाटा ने बताया कि उन्होनें एक बार मुंबई की तेज बारिश में बाइक पर चार लोगों के एक परिवार को सवारी करते हुए देखा था.
उस समय वे लोग बहुत ही मुश्किल से सफर कर रहे थे और बारिश से बचने की नाकाम कोशिश कर रहे थे. रतन टाटा ने बताया कि इसी दृश्य ने उन्हें टाटा नैनो के निर्माण की प्रेरणा दी. उन्होंने सोचा कि आखिर किस तरह से लोग बाइक के अलावा कोई दूसरा सस्ता विकल्प न होने के कारण अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं. इसी के बाद रतन टाटा ने ऐसी कार बनाने का वादा किया जो कि कम कीमत में एक आम इंसान के कार की सवारी की ख्वाहिश को पूरा करता हो. उन्होंने बताया कि हमने समय के साथ काम किया और पहली बार देश की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो को लॉन्च किया.
उन्होंने माना कि आज भी पीछे मुड़कर देखने में उन्हें इस बात पर गर्व होता है कि उन्होंने टाटा नैनो का निर्माण किया. नैनो को कंपनी ने साल 2008 में घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. जिस वक्त इसे बाजार में पेश किया गया, उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत महज एक लाख रुपये तय की गयी थी. शुरुआती दौर में इस ने देश भर में शानदार प्रदर्शन किया.
मुंबई की बारिश में बाइक पर चार लोगों को देख आया था नैनो का आइडिया
देश को लखटकिया कार की सवारी कराने पर दिग्गज उद्योगपति को गर्व: रतन टाटा को आज भी अपनी इस छोटी कार पर बड़ा गर्व है. उन्हें खुशी है कि उन्होंने देश को लखटकिया कार की सवारी कराने का अपना वादा पूरा किया. नैनो में कुल चार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. अपने समय की यह सबसे कम सीसी इंजन क्षमता वाली कार थी. कंपनी ने इस कार के प्रमोशन के लिए बहुत से उपाय किये, इसे कई बार अपडेट कर बाजार में पेश किया. लेकिन बावजूद इसके रतन टाटा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.