Loading election data...

Rakesh Jhunjhunwala: रतन टाटा ने राकेश झुनझुनवाला पर कह दी बड़ी बात, बोले- इसलिए किये जायेंगे हमेशा याद

रतन टाटा ने अपने शोक संदेश में कहा, झुनझुनवाला को भारत के शेयर बाजारों के बारे में उनकी गहरी समझ के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्हें उनके हंसमुख व्यक्तित्व, दयालुता और दूरदर्शिता के लिए भी याद रखा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 6:50 AM
an image

देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (gautam adani), टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा (Ratan Tata) और खनन उद्योगपति अनिल अग्रवाल ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

टाटा ने झुनझुनवाला को बताया हंसमुख व्यक्तित्व

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला को हमेशा बाजारों के बारे में उनकी गहरी समझ के साथ-साथ उनके हंसमुख व्यक्तित्व, दयालुता और दूरदर्शिता के लिए याद किया जाएगा.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Death: राकेश झुनझुनवाला का निधन, अंतिम बार यहां सार्वजनिक तौर पर आये थे नजर

रतन टाटा बोले- झुनझुनवाला को शेयर बाजार की थी गहरी समझ

रतन टाटा ने अपने शोक संदेश में कहा, झुनझुनवाला को भारत के शेयर बाजारों के बारे में उनकी गहरी समझ के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्हें उनके हंसमुख व्यक्तित्व, दयालुता और दूरदर्शिता के लिए भी याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है, जिन्हें इस बड़े नुकसान का बोझ सहना पड़ा है. रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से झुनझुनवाला का निधन हो गया.

Also Read: Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के ये टिप्स अपनाकर आप भी बन सकते हैं दलाल स्ट्रीट का Big Bull

झुनझुनवाला ने टाटा समूह की इकाई टाइटन में भी किया था निवेश

झुनझुनवाला ने तीन दर्जन से अधिक कंपनियों में निवेश किया था, जिनमें टाटा समूह की इकाई टाइटन भी शामिल है. इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स भी शामिल रही हैं.

अडानी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

गौतम अडानी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा, झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया. मैं और देश उन्हें सदैव याद रखेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version