14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा संस की हुई एयर इंडिया, रतन टाटा ने किया ट्‌वीट -Welcome back, Air India

रतन टाटा ने लिखा है-एयर इंडिया को फिर से प्राप्त करने की बोली टाटा संस ने जीत ली है, यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. यह हमारे पास अवसर भी है कि हम एयर इंडिया को तरक्की के राह पर लेकर जायें.

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने एयर इंडिया की कमान एक बार फिर टाटा संस के हाथों में आने पर खुशी जतायी है. सरकार ने जैसे ही इस बात की घोषणा की कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली टाटा संस ने जीत ली है रतन टाटा ने ट्‌वीट किया-Welcome back, Air India.

अपने ट्‌वीट के साथ रतन टाटा ने जेआरडी टाटा की एक तसवीर भी शेयर की है जिसमें वे एयर इंडिया के विमान से उतरते नजर आ रहे हैं. रतन टाटा ने लिखा है-एयर इंडिया को फिर से प्राप्त करने की बोली टाटा संस ने जीत ली है, यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. यह हमारे पास अवसर भी है कि हम एयर इंडिया को तरक्की के राह पर लेकर जायें. टाटा ग्रुप के लिए यह बड़ा मौका है कि वे एविएशन सेक्टर में बड़ी उपलब्धि हासिल करें.

Also Read: Air India : टाटा की हुई एयर इंडिया, लग गयी मुहर, 18 हजार करोड़ की लगायी थी बोली

रतन टाटा ने लिखा है कि अगर आज हमारे बीच जेआरडी टाटा होते तो वे बहुत खुश होते क्योंकि उनके नेतृत्व में ही टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया की शुरुआत की थी. गौरतलब है कि टाटा समूह ने वर्ष 1932 में एयर इंडिया की शुरुआत की थी. वर्ष 1953 से यह पूरी तरह से भारत सरकार के नियंत्रण में आ गया था. अब करीब 67 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया का नियंत्रण टाटा समूह के पास आ गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें