Ration Card Complain: राशन डीलर कम दे रहा है अनाज, तो यहां करें फोन, मिलेगी मदद

Ration Card Updates: सरकारी राशन सरकार द्वारा निर्धारित कुछ दुकानों पर ही मिलता है. लेकिन कई बार लोगों के सामने कम राशन मिलने जैसी दिक्कतें हैं. यदि आपका राशन डीलर भी राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहा है और आपको कम राशन दे रहा है, तो आप चाहें तो इसकी शिकायत दर्ज कराएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 7:20 AM

Ration Card Complaint Helpline Numbers: क्या आप अपने सरकारी राशन की दुकान से अनाज लेते हैं. यदि इसकर जवाब हां है तो ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल कई बार ऐसा होता है कि राशन डीलर लाभुक को कम अनाज देता है. यदि आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो एक जरूरी बात जान लें. सरकार की ओर से अब राशन कार्ड संबंधी शिकायतों के लिए राज्यवार टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किये हैं. जिन लोगों को उनके आरक्षित कोटे से कम राशन डीलर के द्वारा दिया जा रहा है तो आप इसपर शिकायत कर सकते हैं.

इन नंबर्स पर कर सकते हैं शिकायत:-

झारखंड-1800-345-6598

जम्मू- 1800-180-7106

कर्नाटक- 1800-425-9339

तेलंगाना- 1800-4250-0333

केरल- 1800-425-1550

तमिलनाडु- 1800-425-5901

अंडमान-निकोबार- 1800-343-3197

पुडुचेरी – 1800-425-1082

कश्मीर- 1800–180–7011

बिहार-1800-3456-194

गोवा- 1800-233-0022

छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663

लक्षद्वीप- 1800-425-3186

गुजरात- 1800-233-5500

ओड़िशा- 1800-345-6724 / 6760

असम- 1800-345-3611

पंजाब- 1800-3006-1313

चण्डीगढ़- 1800–180–2068

दादर नगर हवेली – 1800-233-4004

अरुणाचल प्रदेश- 03602244290

मणिपुर- 1800-345-3821

हरियाणा- 1800–180–2087

मेघालय- 1800-345-3670

मिजोरम- 1860-222-222-789

नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705

हिमाचल प्रदेश- 1800–180–8026

दिल्ली- 1800-110-841

उत्तर प्रदेश- 1800-180-0150

उत्तराखंड- 1800-180-2000, 1800-180-4188

पश्चिम बंगाल- 1800-345-5505

मध्यप्रदेश- 181

राजस्थान- 1800-180-6127

सिक्किम- 1800-345-3236

त्रिपुरा- 1800-345-3665

महाराष्ट्र- 18-22-4950

आंध्रप्रदेश- 1800-425-2977

गरीबों को दिया जाता है अनाज

आपको बता दें कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक कई तरह की योजनाएं चलाने का काम करतीं हैं. इसी में से एक राशन कार्ड व्यवस्था है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार अनाज उपलब्ध करवाती है. सरकारी राशन सरकार द्वारा निर्धारित कुछ दुकानों पर ही मिलता है. लेकिन कई बार लोगों के सामने कम राशन मिलने जैसी दिक्कतें हैं. यदि आपका राशन डीलर भी राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहा है और आपको कम राशन दे रहा है, तो आप चाहें तो इसकी शिकायत दर्ज कराएं.

राशन कार्ड के प्रकार के बारे में आप भी जानें

यदि आप राशन कार्ड के बारे में नहीं जानते तो आइए आपको बताते हैं इसके प्रकार…दरअसल राशन कार्ड मुख्य रुप से तीन प्रकार के होते हैं. पहला कार्ड एपीएल होता है जिसमें गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले लोगों को सरकार शामिल करती है. दूसरा होता है बीपीएल कार्ड जिसमें गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग शामिल किये जाते हैं. वहीं तीसरे कार्ड को अन्त्योदय के नाम से जाना जाता है जिसमें बीपीएल और सबसे गरीब परिवारों को सरकार शामिल करती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version