Loading election data...

Ration Card Latest Update : राशन कार्ड में घर बैठे बदलें अपना गलत मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका

Ration Card Latest Update : राशन कार्ड (Ration Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट की श्रेणी में आता है…. अब इसकी मांग और ज्यादा बढ़ चुकी है…ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दिवाली तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है. इसलिए यदि आपके पास राशन कार्ड है तो इसमें मौजूद अपनी सभी डिटेल्स को सही करवा लें… यही नहीं राशन में कार्ड में मोबाइल नंबर भी सही होना बहुत जरूरी है…यदि आपके राशन कार्ड में गलत नंबर अंकित है या फिर कोई पुराना नंबर एंटर (How to change mobile number) है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 6:32 AM

Ration Card Latest Update : राशन कार्ड (Ration Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट की श्रेणी में आता है…. अब इसकी मांग और ज्यादा बढ़ चुकी है…ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दिवाली तक फ्री राशन देने का ऐलान किया है. इसलिए यदि आपके पास राशन कार्ड है तो इसमें मौजूद अपनी सभी डिटेल्स को सही करवा लें… यही नहीं राशन में कार्ड में मोबाइल नंबर भी सही होना बहुत जरूरी है…

यदि आपके राशन कार्ड में गलत नंबर अंकित है या फिर कोई पुराना नंबर एंटर (How to change mobile number) है तो इससे आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है. यदि अपका नंबर सही नहीं हुआ तो ओटीपी नहीं मिल पाता…साथ ही राशन कार्ड में कोई बदलाव करना हो या किसी नए सदस्य को जोड़ना तो उसमें भी परेशानी का सामना करना पडेगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करने में सक्षम हैं…

Also Read: Free Ration Updates/Ration Card : दुकानदार दे रहा है कम राशन तो यहां करें शिकायत, दिवाली तक मिलेगा फ्री अनाज, जानिए कैसा आसानी से बनेगा राशन कार्ड
-राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का जानें ऑनलाइन तरीका

यदि आपके राज्य में ऑनलाइन सुविधा उपल्ब्ध है तो आप ऑनलाइन भी राशन कार्ड में में नंबर अपडेट करने में सक्षम हैं. यदि आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप ऐसे राशन कार्ड में अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं…

1. सबसे पहले इस साइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

2. आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा.

3. यहां आपको Update Your Registered Mobile Number लिखा हुआ नजर आएगा.

4. अब इसके नीचे दिए गए कॉलम में आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.

5. यहां पहले कॉलम में आपको Aadhar Number of Head of Household/NFS ID लिख दें.

6. दूसरे कॉलम में Ration card No लिख दें

7. तीसरे कॉलम में Name of Head of HouseHold लिख दें

8. आखिरी कॉलम में आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखने की जरूरत है.

9. अब Save पर क्लिक कर दें.

10. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

जानें ऑफलाइन तरीका : यदि आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं है या उसे बदलनाचाहते हैं तोइसके लिए आप खाद्य विभाग अधिकारी के पास जाएं और अर्जी दें. खाद्य विभाग अधिकारी के पास अपना अपडेट करने वाला मोबाइल नंबर दें, आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने की जरूरत होगी, पुराने राशन कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी और मोबाइल नंबर अपडेट करने की आवेदन देना होगा. इसके बाद कुछ दिनों में आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version