Ration Card: इस नंबर पर करें कॉल घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, जानें प्रक्रिया

Ration Card: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुंच सेवा 'मुख्यमंत्री मितान योजना' की शुरुआत पिछले साल छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगमों में शुरू की गयी थी. जानें कैसे बनेगा आपका राशन कार्ड

By Amitabh Kumar | May 26, 2023 9:39 PM

Ration Card : यदि आप राशन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं और आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…प्रदेश में राशन कार्ड बनाना अब आसान हो चुका है जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी है. आप अब घर बैठे राशन कार्ड बनाने में सक्षम हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों के साथ शेयर की है. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करने की जरूरत है. राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी मितान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में नागरिक सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है. प्रदेश की सरकार जनता को हर राहत देने का काम कर रही है. मितान योजना के तहत लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ घर बैठे दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखकर कार्य को बढ़ा रही है. सीएम बघेल ने कहा कि आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का फैसला किया है. घर बैठे कॉल करें 14545 पर और बुलाएं मितान…घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड..

‘मुख्यमंत्री मितान योजना’

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने हेतु घर पहुंच सेवा ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से छत्तीसगढ़ के सभी 14 नगर निगमों में शुरू की गयी थी. इस योजना का लाभ प्रदेश को लोगों को मिल रहा है. मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में अब राशन कार्ड भी घर बैठे प्रदेश के लोगों को मिलेगा. अब तक जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं इस योजना के तहत लोगों को मिलती थी.

Also Read: Ration Card Online Apply: ऐसे आसानी से बनवाएं राशन कार्ड, पूरे साल मिलेगा मुफ्त अनाज
जानें क्या है प्रक्रिया

-आवेदक मितान की सेवा के लिये टोलफ्री नंबर 14545 पर कॉल करें.

-इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाएगा.

-अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस भेजा जाता है.

-इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं.

-मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं.

-इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं.

-प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version