Ration Card New Rules : आपका राशन कार्ड नहीं होने वाला है रद्द, इन फर्जी खबर से सावधान
Ration Card New Rules: क्या आपका राशन कार्ड रद्द होने वाला है ? दरअसल हम ये सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कुछ लोग राशन कार्ड बनवाकर अनाज नहीं उठा रहे हैं और यह खबर वैसे ही लोगों के लीए है. ration card can be canceled ,free ration nahi milega
Ration Card New Rules: क्या आपका राशन कार्ड रद्द होने वाला है ? यह खबर मीडिया में चल रही थी जिसके फर्जी होने की बात पीआइबी ने कही है. दरअसल खबर चल रही थी कि कुछ लोग राशन कार्ड बनवाकर अनाज नहीं उठा रहे हैं और वैसे लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. यदि आपके पास भी राशन कार्ड है और उचित मूल्य की दुकान से लगातार 3 माह तक राशन नहीं उठाते आ रहे हैं तो आपका राशन कार्ड रदद् नहीं किया जा सकता है. राशन कार्ड में नये नियम से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने की स्थिति में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। #PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार ने ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं। pic.twitter.com/2ujrspote2
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 18, 2020
यहां चर्चा कर दें कि देश में आर्थिक रूप में कमजोर लोगों को दो वक्त का भोजन मिल जाए, इसलिए केंद्र सरकार राशन कार्ड योजना चलाती है. कोरोना महामारी के दौरान भी कोई व्यक्ति भूखा न रहें इसलिए वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत केंद्र सरकार ने गरीबों को लगातार राशन उपलब्ध कराने का काम किया था. लेकिन समय-समय पर केंद्र सकार राशन कार्ड संबंधी योजना के नियमों में बदलाव करती नजर आती है.
Also Read: नरेंद्र मोदी का पत्र पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नाम, जानें आखिर क्या लिखा….
क्या खबर चल रही थी : दरअसल खबर में नए नियम के अनुसार बताया गया था कि यदि कार्डधारी तीन महीने तक राशन कार्ड का उपयोग नहीं करता है तो केंद्र सरकार कुछ ठोस कदम उठाएगी और वह मान लेगी कि कार्डधारी व उसका परिवार सक्षम है. साथ ही उसे उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाले राशन की जरूरत नहीं है. इसलिए कार्ड की उपयोगिता नहीं होने पर उसका कार्ड रद्द किया जा सकता है. लेकिन यह खबर फर्जी निकली.
4.39 करोड़ राशन कार्ड को रद्द : यहां आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा साल 2013 के बाद से अब तक 4.39 करोड़ राशन कार्डों को रद्द करने का काम किया जा चुका है. ये ऐसे कार्ड थे जो या तो फर्जी थे या जिन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल में लाया जा रहा था. केंद्र सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की सही संख्या का अंदाजा लगाने के लिए उठाया है.
फ्री राशन देने की योजना जून तक : कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार फ्री राशन दे रही थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री में अनाज देने की स्कीम अब बंद हो चुकी है. इधर जहां अन्य राज्यों में यह बंद हो चुका है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्री राशन देने की योजना साल 2021 तक बढ़ा दी है.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.