-
टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके करें कम अनाज मिलने की शिकायत
-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्री राशन देने की योजना साल 2021 तक बढ़ा दी
-
खाद्यान्न वितरण को लेकर आए दिन शिकायतें लोगों को रहती है
One Nation One Ration Card Scheme : यदि आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…राशन कार्ड के जरिए सरकारी वितरण प्रणाली के तहत उचित दर की दुकानों से गेंहू, चावल आदि बाजार मूल्य से कम दाम पर लोगों को उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन खाद्यान्न वितरण (Food Distribution) को लेकर आए दिन शिकायतें (Complaints) लोगों को रहती है. अमूमन देखा जाता है कि राशन डीलर कार्डधारकों को उनके कोटे का अनाज देने में आनाकानी करते नजर आते हैं. यदि आपको भी इस तरह की किसी समस्या से रू-ब-रु होना पड़ रहा है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं जिसके लिए आप टोल-फ्री नंबर पर दिया जाता है. आइए अपको बताते हैं आप इसकी शिकायत कहां कर सकते हैं…
NFSA की वेबसाइट : नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल यानी NFSA पर हर राज्यों के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नंबर ग्राहकों को उपलब्ध कराये गये हैं. यदि आप चाहें तो एनएफएसए (NFSA) के वेबसाइट https://nfsa.gov.in को अपने कंप्यूटर या फोन पर ओपन करके यहां से नंबर निकाल सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं. यहां प्रत्येक राज्य का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर आपको नजर आयेगा. गौर हो कि हर राज्य में राशन कार्ड बनवाने का तरीका एक समान नहीं है.
हेल्पलाइन नंबर क्यों : सरकार भ्रष्टाचार को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर कार्डधारक को उपलब्ध कराया गया है ताकि सब्सिडी वाला राशन गरीबों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे. केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए अनाज की जमाखोरी में शामिल राशन डीलरों से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रयास कर रही है. कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके समस्या का निपटारा करने में सक्षम है.
राज्य और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
बिहार- 1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़- 1800-233-3663
झारखंड – 1800-345-6598, 1800-212-5512
उत्तरप्रदेश- 1800-180-0150
उत्तराखंड – 1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल – 1800-345-5505
आंध्रप्रदेश – 1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश – 03602244290
असम – 1800-345-3611
दिल्ली – 1800-110-841
जम्मू – 1800-180-7106
कश्मीर – 1800–180–7011
गोवा- 1800-233-0022
गुजरात- 1800-233-5500
हरियाणा – 1800–180–2087
हिमाचल प्रदेश – 1800–180–8026
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – 1800-343-3197
चण्डीगढ़ – 1800–180–2068
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव – 1800-233-4004
लक्षद्वीप – 1800-425-3186
पुदुच्चेरी – 1800-425-1082
कर्नाटक- 1800-425-9339
केरल- 1800-425-1550
मध्यप्रदेश- 181
सिक्किम – 1800-345-3236
तमिलनाडू – 1800-425-5901
तेलंगाना – 1800-4250-0333
त्रिपुरा- 1800-345-3665
महाराष्ट्र- 1800-22-4950
मणिपुर- 1800-345-3821
मेघालय- 1800-345-3670
मिजोरम- 1860-222-222-789, 1800-345-3891
नागालैंड- 1800-345-3704, 1800-345-3705
ओड़िशा – 1800-345-6724 / 6760
पंजाब – 1800-3006-1313
राजस्थान – 1800-180-6127
फ्री राशन : कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार फ्री राशन (free ration) दे रही थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत फ्री में अनाज देने की स्कीम अब बंद हो चुकी है. लेकिन कुछ राज्यों में मुफ्त राशन अब भी गरीबों को दिया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्री राशन देने की योजना साल 2021 तक बढ़ा दी है. इधर राजस्थान में बेसहारा और जरूरतमंद परिवार जो खाद्य सुरक्षा योजना (Food Security Scheme) में शामिल नहीं है, उनको एक बार फिर निशुल्क 10 किलो गेहूं और प्रति राशनकार्ड 2 किलो चने का वितरण करने का काम राज्य सरकार कर रही है. यह वितरण राशन की दुकानों पर शुरू कर दिया गया है. कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार ने जून तक फ्री राशन देने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.