पार्क एवेन्यू और कामसूत्र जैसे ब्रांड अब गोदरेज के पास होंगे, जानिए कितने करोड़ में हुई डील

Raymond Godrej Deal: रेमंड ग्रुप एफएमसीजी कारोबार से अलग हो गया. साथ ही इसने गोदरेज ग्रुप को अपने तीन मशहूर ब्रांड पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस 2825 करोड़ रुपये में बेच दिए.

By Samir Kumar | April 28, 2023 11:40 AM
an image

Raymond Godrej Deal: गौतम सिंघानिया की अगुवाई वाला रेमंड ग्रुप गुरुवार को एफएमसीजी कारोबार से अलग हो गया. साथ ही इसने गोदरेज ग्रुप को अपने तीन मशहूर ब्रांड पार्क एवेन्यू, कामसूत्र और डीएस 2825 करोड़ रुपये में बेच दिए. हालांकि, रेमंड ग्रुप इन तीनों ब्रैंड्स की मैन्यूफैक्चरिंग और कंपनियों को सीधी बिक्री तथा निर्यात करना जारी रखेगा, यानि ग्रुप गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (GCPL) के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर उत्पादन करेगा.

लाइफस्टाइल कारोबार को RCCL से अलग करने की घोषणा

रेमंड ग्रुप ने अपने लाइफस्टाइल कारोबारों को रेमंड कंज्यूमर केयर (RCCL) से अलग करने की भी घोषणा की है. साथ ही कंपनी को सूचीबद्ध करवाया जाएगा. ग्रुप का अनुमान है कि प्रक्रिया को अगले पंद्रह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. गौतम सिंघानिया ने कहा कि इस बिक्री से होने वाली पूरी आय आरसीसीएल को ही जाएगी. बताया जाता है कि रेमंड कंज्यूमर केयर में सिंघानिया की हिस्सेदारी 49 फीसदी है, जबकि बाकी हिस्सेदारी रेमंड लिमिटेड की है.

अधिग्रहण से होंगे ये फायदे

रेमंड के मुख्य वित्तीय अधिकारी अमित अग्रवाल ने कहा कि यह सौदा अलग-अलग इकाई के आधार पर नहीं, बल्कि एकमुश्त बिक्री के आधार पर हुआ है. उन्होंने बताया कि कंपनी इन ब्रांड का उत्पादन अनुबंध के आधार पर करना जारी रखेगी और अपने औरंगाबाद संयंत्र से इन्हें गोदरेज कंज्यूमर केयर को बेचेगी. वहीं, जीसीपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुधीर सीतापति ने कहा कि यह अधिग्रहण कारोबारी पोर्टफोलियो और ग्रोथ की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद देगा. उन्होंने कहा कि यह सौदा उनके लिए दो बड़ी कैटेगरीज की राह खोल देगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version