Raymond Share Price: जल्द सुलझ सकता है गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी का विवाद, रेमंड के शेयर आज 3 प्रतिशत चढ़े
Raymond Share Price: दोनों पक्षों के वकीलों ने एक नया प्रस्ताव रखा है, जिसके बाद सिंघानिया और उनकी पत्नी अब समझौते के करीब पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में समझौता और तलाक की डील फाइनल हो जाएगी.
Raymond Share Price: रेमंड के सीएमडी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच तलाक विवाद जल्द की सुलझने वाला है. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रेमंड के शीर्ष बॉस गौतम सिंघानिया और उनसे अलग हो चुकी पत्नी नवाज मोदी अब अपने तलाक के बीच अधिक रियलिस्टिक समझौते की मांग पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के तलाक के समझौते में उस समय खटास आ गई जब नवाज ने अरबपति की कुल संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा और उन पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. हालांकि, दोनों पक्षों के वकीलों ने एक नया प्रस्ताव रखा है, जिसके बाद सिंघानिया और उनकी पत्नी अब समझौते के करीब पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में समझौता और तलाक की डील फाइनल हो जाएगी. इस बीच, लगातार गिरावट का सामना कर रहे रेमंड के शेयरो में भी मंगलावर को तेजी देखने को मिली. सुबह 10 बजे कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 3.61 प्रतिशत यानी 57.10 रुपये की तेजी के साथ 1,639.60 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
कंपनी के निदेशकों ने भी जतायी थी चिंता
रेमंड के सीएमडी के विवाद का असर कंपनी के मार्केट कैप पर सीधे-सीधे पड़ रहा था. इसके बाद, रेमंड के शेयरधारक और निदेशक मंडल शेयर की कीमतों और कंपनी के मूल्यांकन पर पड़े असर को लेकर चिंता जाहिर की थी. रेमंड ने सिंघानिया और मोदी के बीच तलाक विवाद के संबंध में बोर्ड को सलाह देने के लिए स्वतंत्र कानूनी सलाहकार बर्जिस देसाई को नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया कि यह एक ऐसा मामला है जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. जबकि अखबार ने बताया कि गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक समझौता हो गया है, जिससे व्यवसायी की कुल संपत्ति के 75 प्रतिशत की प्रारंभिक मांग को खारिज कर दिया गया है, नए समझौते की विशिष्टताएं अभी तक ज्ञात नहीं हैं. बता दें कि गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी नवाज मोदी अलग होने की प्रक्रिया में हैं. साथ ही, यह जोड़ा अब तलाक के समझौते के विवरण पर विचार कर रहा है. शुरुआती निपटान सौदे में मोदी ने अपने और अपनी दो बेटियों के लिए अपनी कुल संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा मांगा था. इसके तुरंत बाद, नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने घर में उनकी नाबालिग बेटी को पीटा था. हालांकि सिंघानिया ने इन आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
क्या है वायरल वीडियो में कहानी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की लड़ाई दीवाली पार्टी को लेकर शुरू हुई. दरअसल, गौतम सिंघानिया ने ठाणे स्थित अपने फार्म हाउस जेके ग्राम में एक हाउस पार्टी रखी थी. इसमें निमंत्रण के बाद भी, नवाज मोदी को गेट पर प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी. इसका वीडियो पूरा वीडियो नवाज मोदी ने रिकार्ड किया. इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जेके ग्राम के बाहर खड़ी थीं. उन्हें अंदर जाने की इजाजत तक नहीं मिली. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. इसे कई लोगों ने शेयर किया.
मोदी ने मांगी थी 75 प्रतिशत संपत्ति
ईटी की रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया से उनकी कुल नेटवर्थ का 75% मांग लिया है. ये रकम उन्होंने अपनी दो बेटियों के निहारिका एवं नीसा के लिए मांगी है. बता दें कि 59 वर्षीय गौतम सिंघानिया ने करीब आठ साल के लंबे लव अफेयर के बाद, 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी है. वस्त्र एवं परिधान समूह रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है. उन्होंने कहा कि एक युगल के रूप में 32 साल साथ रहने, माता-पिता के रूप में आगे बढ़ने और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने के दौरान… हमने प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आगे कदम उठाया और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें (बच्चे) भी आईं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.