24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI : अब भी हैं जनता के पास 7,581 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपए के नोट

RBI ने सोमवार को घोषणा कर बताया है कि अब तक दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. फिलहाल लोगों के पास अभी भी चलन से बाहर किए गए 7,581 करोड़ रुपये के नोट हैं.

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को घोषणा कर बताया है कि अब तक दो हजार रुपये के 97.87 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. फिलहाल लोगों के पास अभी भी चलन से बाहर किए गए 7,581 करोड़ रुपये के नोट हैं. RBI ने सबसे पहले 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट बंद करने का ऐलान किया था. उस तारीख को चलन में मौजूद इन बैंक नोटों की कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 28 जून 2024 तक घटकर 7,581 करोड़ रुपये रह गई है.

RBI ने की घोषणा

प्रेस विज्ञप्ति में RBI ने घोषणा में कहा है कि 28 जून, 2024 तक 2000 रुपये के 97.87% बैंक नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. 7 अक्टूबर, 2023 तक देश भर की सभी बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने का अवसर दिया गया था. 19 मई, 2023 से 19 रिजर्व बैंक निर्गम कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट बदलने का विकल्प भी उपलब्ध था. व्यक्ति और संस्थाएँ 9 अक्टूबर, 2023 से RBI निर्गम कार्यालयों में अपने बैंक खातों में 2000 रुपये के नोट जमा करना जारी रख सकते हैं.

Also Read : Stock Market: शेयर बाजार ने भरी उड़ान, 80000 के पास सेंसेक्स

डाकघर से भी भेज सकते हैं नोट

इसके अलावा, व्यक्ति देश के किसी भी डाकघर से 2000 रुपये के नोट किसी भी नामित RBI कार्यालय में भेज सकते हैं, ताकि उन्हें अपने बैंक खाते में जमा किया जा सके. RBI के 19 कार्यालय, जहाँ बैंक नोट जमा या बदले जा सकते हैं, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं. नवंबर 2016 में 2000 रुपये के नोटों की शुरूआत उस समय प्रचलन में रहे 1000 और 500 रुपये के नोटों को वापस लेने के बाद हुई थी.

Also Read : Zomato Stocks : शेयर मार्केट में जोमैटो की धूम, इस कारण शेयर खरीद रहे हैं लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें