Loading election data...

RBI ने पुस्तिका जारी करके किया अलर्ट, ओटीपी, सीवीवी की जानकारी पर कही ये बात

RBI Alert: लोगों को खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके मुताबिक, वित्तीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी (Digital Technology Ecosystem) का हिस्सा बनने वाले नये लोग इस जालसाजी की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2022 9:38 PM

RBI Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (‌RBI) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है. हाल के वर्षों में डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार के केंद्रीय बैंक ने लोगों से ओटीपी (OTP) और सीवीवी (CVV) जैसी गोपनीय बैंकिंग जानकारियां किसी के साथ भी साझा नहीं करने को कहा है.

मेहनत की कमाई उड़ा लेते हैं धोखेबाज

आरबीआई (Reserve Bank of India) ने सोमवार को बैंकिंग धोखाधड़ी (Banking Fraud) पर एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि धोखेबाज (Fraudulent Transactions) आम लोगों की मेहनत की गयी कमाई के पैसे को उड़ाने के नये-नये तरीके आजमा रहे हैं. लिहाजा, लोगों को खासी सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके मुताबिक, वित्तीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी (Digital Technology Ecosystem) का हिस्सा बनने वाले नये लोग इस जालसाजी की गिरफ्त में जल्दी आ जाते हैं.

कभी भी ओटीपी और सीवीवी साझा न करें

जनहित में जारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पुस्तिका में वित्तीय धोखाधड़ी (Financial Fraud) के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तौर-तरीकों का ब्योरा देने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी सुझाये गये हैं. इसके मुताबिक, लोग कभी भी वित्तीय लेनदेन के दौरान ओटीपी और सीवीवी की जानकारी किसी के साथ साझा न करें.

Also Read: अब ऐसी कंपनियों को भी मिलेगा क्रेडिट कार्ड जारी करने का अधिकार, कड़े नियम बना रहा रिजर्व बैंक
गोपनीय जानकारी देने से बचें

केंद्रीय बैंक ने धोखाधड़ी की शिकायतों के विश्लेषण के आधार पर तैयार इस पुस्तिका में कहा है कि जाने-अनजाने में अपने लेनदेन के दौरान गोपनीय जानकारी देने से लोग आसानी से वित्तीय धोखाधड़ी की चपेट में आ जाते हैं.


लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए

इससे बचने के लिए जरूरी है कि लोग किसी को भी अपने बैंक कार्ड का सीवीवी या डिजिटल लेनदेन के समय जारी होने वाले ओटीपी की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों तक से भी साझा नहीं करने का सुझाव दिया है. रिजर्व बैंक के मुताबिक, बैंक अधिकारी, वित्तीय संस्थान, आरबीआई या दूसरे निकाय कभी भी अपने ग्राहकों से गोपनीय जानकारियां नहीं मांगते हैं और अगर कोई ऐसा करता है, तो लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version