आरबीआई ने निवेशकों को किया अलर्ट, इन 19 अनधिकृत विदेशी मुद्रा व्यापार प्लेटफॉर्म से किया व्यापार तो..
RBI: ये संस्थाओं को फेमा (FEMA) यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग की इजाजत नहीं है. साथ ही, वे इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (ईटीपी) संचालित करने के लिए भी अधिकृत नहीं हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने विदेशी मुद्रा में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. इसमें एफएक्स स्मार्टबुल, जस्ट मार्केट्स और गोडो एफएक्स सहित 19 और संस्थाओं के नाम दिये गए हैं. शीर्ष बैंक ने निवेशकों को इन प्लेटफॉर्म पर निवेश करने से बचने की सलाह दी है. ये संस्थाओं को फेमा (FEMA) यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग की इजाजत नहीं है. साथ ही, वे इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (ईटीपी) संचालित करने के लिए भी अधिकृत नहीं हैं. इसका सीधा अर्थ ये है कि आरबीआई के द्वारा बतायी गयी संस्थाएं, प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के जरिए ट्रांजेक्शन नहीं कर सकती. आरबीआई ने अभी तक फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) करने वाली 75 संस्थानओं के नाम जारी किये हैं. इन्हें अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में रखा गया है. बैंक के द्वारा समय-समय पर ऐसी लिस्ट जारी करके लोगों को अलर्ट किया जाता रहता है. जो नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं या फिर उनके लिए बने नियमों का पालन नहीं करते हैं, उन्हें आरबीआई के द्वारा अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में रखा दिया जाता है. इन संस्थाओं के साथ ट्रेड करने पर धोखा हो सकता है.
रिजर्व बैंक के द्वारा जारी की गयी लिस्ट
1. एडमिरल मार्केट https://admiralmarkets.com
2. ब्लैकबुल https://blackbull.com
3. ईजी मार्केट्स https://www.easymarkets.com
4. एन्क्लेव एफएक्स https://enclavefx.com
5. फिनोविज फिनटेक लिमिटेड https://finowiz.com
6. एफएक्स स्मार्टबुल https://www.fxsmartbull.com
7. एफएक्स ट्रे मार्केट https://www.fxtray.com
8. Forex4you https://www.forex4you.com
9. GoDo FX https://www.godofx.com
10. ग्रोइंग कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड https://www.growingcapital.uk
11. एचएफ मार्केट्स https://www.hfm.com
12. HYCM कैपिटल मार्केट्स https://hycm.com
13. जेजीसीएफएक्स https://jgcfx.com
14. जस्ट मार्केट्स https://justmarkets.com
15. पीयू प्राइम https://in.pu prime.com
16. रियल गोल्ड कैपिटल लिमिटेड https://www.realgoldcapitals.com
17. TNFX https://tnfx.co
18. Ya Markets https://www.yamarkets.com
19. गेट ट्रेड मोबाइल एप्लिकेशन
Also Read: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी राहुल द्रविड़ की तरह खेलने की सलाह, महंगाई को लेकर कही ये बात
रिजर्व बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा समेत तीन बैंकों पर सख्त कार्रवाई
भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विभिन्न नियामकीय मानदंडों के उल्लंघन को लेकर सिटी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक पर कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता का पालन नहीं करने के लिए सिटीबैंक एनए पर सबसे अधिक पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एक अन्य विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्ज को लेकर ‘सेंट्रल रिपोजिटरी’ के गठन और अन्य मामलों से जुड़े कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा, चेन्नई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज संबंधित निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया. रिजर्व बैंक ने तीनों मामलों के बारे में कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में हुई कमियों पर आधारित है. इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है.
रिजर्व बैंक ने खराब संचालन व्यवस्था के कारण अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को हटाया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को खराब संचालन मानकों के कारण अभ्युदय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल को एक साल के लिए निलंबित कर दिया. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक सत्य प्रकाश पाठक को एक साल के लिए मुंबई स्थित बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. साथ ही प्रशासक की सहायता के लिए सलाहकारों की एक समिति भी नियुक्त की गई है. रिजर्व बैंक ने अभ्युदय सहकारी बैंक पर कोई व्यावसायिक प्रतिबंध नहीं लगाया है और बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में अपनी सामान्य बैंकिंग गतिविधियां जारी रखेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.