RBI Bond: हर छह महीने में होगी 40 हजार की कमाई, 7 साल तक होगा इनकम, जानें कैसे
RBI Bond: अगर आप भी अपने सेविंग को सुरक्षित स्थान पर निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है. आरबीआई निवेशकों को फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड (FRSB) दे रहा है. फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश सुरक्षित होने के साथ ही, ज्यादा रिटर्न देने वाला भी है.
RBI Bond: फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश करके आप किसी बैंक के एफडी से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 2020 (टी) दिसंबर 2020 पर 8.05% तक ब्याज दिया जा रहा है. नॉन ट्रेडेड बॉन्ड है, जिसके तहत गारंटीड ब्याज मिलता है. इस पर मिलने वाला ब्याज केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली राष्ट्रीय बचत योजना के साथ जुड़ा हुआ होता है.
फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में न्यूनतम एक हजार रुपये से निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही, निवेश के लिए उम्र की बाध्यता भी नहीं है. ऐसे में किसी भी उम्र के लोग इस बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसपर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स की कटौती होती है.
इसमें निवेश में की मैच्यूरिटी सात साल की होती है. 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के उम्र के वरिष्ठ नागरिक के लिए लॉक अवधि4, 5 और 6 साल की होती है. इसके बाद वो आसानी से अपना पैसा इस बॉन्ड से निकाल सकते हैं.
अब बात आती है कि इस बॉन्ड से हर महीने 40 हजार की कमाई कैसे होगी. यदि आप बॉन्ड में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको हर छह महीने में लगभग 40,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. भारत सरकार द्वारा जारी, बांड इसमें निवेश करने वालों को जोखिम मुक्त रिटर्न की गारंटी देते हैं. हालांकि दरों की समीक्षा हर छह महीने में 1 जनवरी और 1 जुलाई को की जाती है.
Also Read: RBI लोन के नाम में धोखाधड़ी पर सख्त, कोई भी ऋण लेने से पहले जान लें ये बातआरबीआई-रिटेल डायरेक्ट स्कीम 12 नवंबर, 2021 को शुरू की गई थी. यह व्यक्तिगत निवेशकों को सीधे आरबीआई के साथ रिटेल डायरेक्ट गिल्ट खाता स्थापित करने की अनुमति देती है. यह एक ऑनलाइन पोर्टल (https://rbiretaildirect.org.in) के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है, जो प्राथमिक और द्वितीयक दोनों बाजारों में सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश को सक्षम बनाता है.
वर्तमान में, खुदरा निवेशकों के पास रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रतिभूतियां, ट्रेजरी बिल, राज्य सरकार की प्रतिभूतियां और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सहित विभिन्न वित्तीय उपकरणों में निवेश करने का अवसर है. इस योजना का उद्देश्य निवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके सरकारी प्रतिभूतियों को खुदरा निवेशकों के लिए आसानी से सुलभ बनाना है.
इस बॉन्ड के लिए आप आसानी से यूपीआई, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही, आप अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.