15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI New Data Law: यूजर्स के निजी डेटा के संरक्षण के लिए कानून जरूरी, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा

RBI New Data Law: आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने सोमवार को कहा कि डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार होने से भारत में अत्यधिक मात्रा में डेटा उपलब्ध है.

RBI New Data Law: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए एक कानून की जरूरत पर बल दिया है. टी रविशंकर ने सोमवार को कहा कि इससे यूजर्स से संबंधित आंकड़ों का मौद्रीकरण जिम्मेदारी से कर पाना संभव होगा.

डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार से भारत में अत्यधिक मात्रा में डेटा उपलब्ध

मालूम हो कि सरकार ने पिछले महीने निजी डेटा संरक्षण विधेयक को लोकसभा से वापस ले लिया था. उस समय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उम्मीद जताई थी कि संसद के बजट सत्र में डेटा संरक्षण का नया कानून पारित हो जाएगा. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर की एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार होने से भारत में अत्यधिक मात्रा में डेटा उपलब्ध है.

डेटा का किया जा सकता है मौद्रीकरण

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि वर्तमान समय में डेटा का मतलब पैसा है. डेटा का मौद्रीकरण किया जा सकता है. लिहाजा कारोबार के लिए डेटा खासी अहमियत रखता है, लेकिन उसी के साथ हमें नियम-कानून भी बनाने होंगे जो यूजर्स के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के साथ इसके मौद्रीकरण को जिम्मेदारी से भी अंजाम देना संभव बना सके.

विधेयक में डेटा संरक्षण प्राधिकरण बनाने का भी रखा गया था प्रस्ताव

इसके साथ ही टी रविशंकर ने कहा कि यूजर्स से संबंधित जानकारियों का मौद्रीकरण एक हद तक उनकी सहमति से ही किया जाना चाहिए. संसद से वापस लिए जा चुके निजी डेटा संरक्षण विधेयक में नागरिकों की सहमति के बगैर उनके व्यक्तिगत डेटा के इस्तेमाल पर पाबंदियां लगाने की बात कही गई थी. इसके अलावा इस विधेयक में डेटा संरक्षण प्राधिकरण बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया था.

Also Read: Explainer: महंगाई को काबू करने में क्या आरबीआई का अनुमान हो सकता है गलत, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें