RBI का बाजार को भरोसा : वैश्विक हालात पर बनी हुई है कड़ी नजर, मार्केट की स्थिरता के लिए उठायेंगे जरूरी कदम

कोरोना वायरस के कहर से शुक्रवार को एशियाई बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजारों में आयी भारी गिरावट के बाद देश के केंद्रीय बैंक ने भरोसा दिया है कि उसकी तेजी से बदलते मौजूदा वैश्विक हालात पर पैनी नजर बनी हुई है. बाजार की स्थिरता और उसमें तरलता बनाये रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जाएंगे.

By KumarVishwat Sen | March 13, 2020 8:09 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा वैश्विक हालात पर नजर रखे हुए है. उसने भरोसा दिया है कि वह बाजार में पर्याप्त तरलता तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा. रिजर्व बैंक का यह बयान उस दिन आया, जब घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार शुरू होते ही भारी गिरावट के बीच सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा. यह वर्ष 2008 के बाद पहला मौका है, जब शेयर बाजारों में सर्किट ब्रेकर लगा.

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ‘आरबीआई तेजी से उभर रही वैश्विक हालातों पर नजर रखे हुए है. बॉन्ड तथा विदेशी मुद्रा बाजार में पर्याप्त नकदी, स्थिरता एवं सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एकसचेंज का निफ्टी शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गये. इस दौरान ये अपने लोअर सर्किट के स्तर तक पहुंच गये.

कोरोना वायरस फैलने के कारण मंदी की आशंका में बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गयी. शेयर बाजारों के खुलने के 15 मिनट के भीतर बाजार में भारी गिरावट को देखते हुए कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा. मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार हुआ और कारोबार के दौरान यह 46 पैसे की बढ़त के साथ 73.82 पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 74.5075 के रिकॉर्ड निम्न स्तर तक चला गया था. आरबीआई ने शुक्रवार को डॉलर बिकवाली-खरीद अदला-बदली के प्रभाव से निपटने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की भी घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version