अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए निर्यात को मजबूत बनाने की जरूरत, आरबीआई के गवर्नर ने शक्तिकांत दास ने कहा
शक्तिकांत दास ने कहा कि देश में इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के साथ ई-वाणिज्य एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभरा है. गतिशील, मजबूत वित्तीय प्रणाली बेहतर आर्थिक वृद्धि का आधार है.
कोविड 19 महामारी के बाद वैश्विक व्यापार आर्थिक मजबूती के लिए बहुत जरूरी हो गया है. अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए निर्यात को मजबूत बनाने की जरूरत है. उक्त बातें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कन्वेंशन में कही.
उन्होंने कहा कि देश में इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने के साथ ई-वाणिज्य एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभरा है. गतिशील, मजबूत वित्तीय प्रणाली बेहतर आर्थिक वृद्धि का आधार है. कोविड-19 महामारी ने विकासशील देशों में गरीब और वंचित तबकों को ज्यादा प्रभावित किया है.
Global recovery has been uneven across countries§ors. Advanced economies have normalized faster on back of a higher pace of vaccination&larger policy support. Emerging&developing economies lagging due to slow access to vaccines&binding constraints on policy support:RBI Gov pic.twitter.com/RFiMtQ89Pl
— ANI (@ANI) September 22, 2021
Also Read: नौकरशाही पर बयान मामले में उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र, कहा-दादा मैं अपनी भाषा सुधारूंगी
गरीब लोगों के स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा को बेहतर बनाकर हम समावेशी वृद्धि की ओर तेजी से बढ़ सकते हैं. श्रम, बाजार सुधारों पर ध्यान देने की जरूरत. महामारी के बाद सतत वृद्धि के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं, बुनियादी ढांचा पर निवेश बढ़ाने की जरूरत.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.