नोटों पर अब नहीं छपेगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने कही ये बात

नोटों पर अब महात्मा गांधी की वाटरमार्क की जगह अन्य प्रमुख हस्तियों की तस्वीरें लगाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स को रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि महात्मा गांधी की तस्वीरों को बदलने जाने की कोई योजना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 4:04 PM

भारत में छपने वाले नोटों पर अब महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर नहीं छपेगी. महात्मा गांधी की जगह अब अन्य प्रमुख लोगों की तस्वीरें छापी जायेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में कई दिनों से ये बातें आ रहीं थीं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इस पर आज अपना स्पष्टीकरण दिया है. रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि भारतीय नोटों पर छपने वाली महात्मा गांधी की वाटरमार्क तस्वीर में किसी तरह के बदलाव की कोई योजना नहीं है.

मीडिया में आयी थी ये खबर

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान नोटों (Indian Currency Notes) में किसी प्रकार के बदलाव की उसकी कोई योजना नहीं है. 5 जून को ही मीडिया रिपोर्ट्स में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि भारतीय नोटों पर जल्दी ही कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) जैसे लोगों की वाटरमार्क तस्वीरें छापने की योजना पर काम चल रहा है.

Also Read: Fake Currency Notes: एक साल में डबल हो गये 500 रुपये के जाली नोट, RBI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिया स्पष्टीकरण

मीडिया में जो खबरें चल रहीं थीं, उसमें कहा गया था कि रिजर्व बैंक और सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Security Printing and Minting Corporation of India Limited) ने तीन प्रमुख चेहरों के वाटरमार्क वाले दो सैंपल सेट भेजे हैं. ये सेट आईआईटी-दिल्ली एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजे गये और उन्हें ही इनमें से एक सेट का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. लेकिन, अब रिजर्व बैंक का स्पष्टीकरण आ गया है. केंद्रीय बैंक ने साफ कहा है कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है.

Also Read: RBI का बड़ा ऐलान : जल्द ही सभी बैंकों के ATM से बिना कार्ड निकाला जा सकेगा कैश, जानिए कैसे?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version