Loading election data...

RBI ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI पर लगाया जुर्माना, इन निर्देशों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारितोषिक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जारी दिशानिर्देश समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 12:20 PM
  • बैंक नियमन कानून का हुआ है उल्लंघन

  • एसबीआई पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया गया

  • 2019 में भी एसबीआई पर लगाया गया था जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारितोषिक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जारी दिशानिर्देश समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.

केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.

Also Read: एलआईसी ने पेश की नयी पॉलिसी बचत प्लस, पांच साल में ही मिलेगी मैच्योरिटी, जानें खासियत
बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 के उल्लंघन के कारण लगा जुर्माना

आरबीआई की ओर से बताया गया है कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर है. रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 10 (1) (b) (ii) के उल्लंघन और कर्मचारियों को पारिश्रमिक भुगतान संबंधी गाइडलाइन की अनदेखी के कारण एसबीआई पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है.

2019 में भी लगा था जुर्माना

RBI ने वर्ष 2019 में भी एसबीआई पर नियमों के उल्लंघन को लेकर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. एसबीआई पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 47 के तहत यह पेनाल्टी लगाया था. आरबीआई का कहना था कि एसबीआई ने अपने कुछ कर्जदारों को दिए गए कर्ज की मॉनिटरिंग नहीं और ना ही यह पता किया कि कि उन्होंने बैंक से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कैसे किया.

Also Read: LPG subsidy : मिनटों में ऐसे जान सकते हैं रसोई गैस सब्सिडी आपके खाते में जा रहा है या नहीं…

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version