भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी अपडेट किये जाने के नाम पर ग्राहकों के साथ की जा रही धोखाधड़ी के मामलों को लेकर लोगों को एकबार फिर आगाह किया है. आरबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि वे केवाईसी अपडेट किये जाने के नाम पर अपने बैंक खातों का डिटेल या पासवर्ड किसी को ना दें.
आरबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने खाते से संबंधित किसी भी तरह की आवश्यक और महत्वपूर्ण सूचना किसी अपरिचित व्यक्ति को ना दें. आरबीआई ने आज कहा कि उन्हें इस संबंध में कई शिकायत प्राप्त हुई है कि केवाईसी अपडेट किये जाने के बहाने उनके साथ धोखाधड़ी की गयी.
RBI cautions against frauds in the name of KYC updationhttps://t.co/rg6eEb56h5
— ReserveBankOfIndia (@RBI) September 13, 2021
Also Read: तीसरी लहर का खतरा कम लेकिन स्कूल खोलने का फैसला जल्दबाजी में ना लें : वैज्ञानिक
आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया किया कि अगर कोई आपके खाते का केवाईसी करने के नाम पर आपको फोन करके, मेल अथवा मैसेज के जरिये अगर आपसे आपके खाते के बारे में गोपनीय जानकारी मांगे तो आप उसे ना दें. इसमें आपके खाते को लाॅगइन करने की जानकारी, पिन और ओटीपी शामिल हो सकते हैं. इसे किसी को भी ना दें क्योंकि बैंक केवाईसी के नाम पर इन चीजों की जानकारी अपने ग्राहकों से नहीं मांगता है.
Also Read: देश में 75 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दिया गया, ऐतिहासिक उपलब्धि, स्वास्थ्य मंत्री ने किया ये ट्वीट…
कई बार लिंक भेजकर आपसे उस लिंक पर अपनी जानकारी भरने को भी कहा जाता है, लेकिन यह सब धोखाधड़ी के हथकंडे हैं, जिसपर आपको ध्यान नहीं देना चाहिए और उससे सतर्क रहना चाहिए. कई बार धोखाधड़ी के लिए जाल साज आमलोगों को डराने के लिए यह धमकी भी देते हैं कि आपका खाता बंद कर दिया जायेगा. लेकिन यह होगा कि केवाईसी के संबंधित किसी भी तरह की जानकारी आप अपने बैंक से लें.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.