आरबीआई ने शुरू की दो योजना, पीएम मोदी ने कहा- छोटे निवेशक भी सरकारी योजनाओं में कर सकेंगे निवेश
खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़े जबकि एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक नियम बना सके.
निवेश के लिए सरकार आपको सुरक्षित और मजबूत साधन दे रही है. आज आरबीआई ने दो योजनाओं का शुभारंभ किया है. भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई की टीम को संबोधित किया और उन्हें इसके लिए बधाई दी.
खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़े जबकि एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक नियम बना सके.
Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट
आरबीआई के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, मुझे भरोसा है की टीम आरबीआई देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. आरबीआई एक रेगुलेटर के तौर पर अन्य वित्तीय संस्थाओं के साथ संपर्क बनाये रखता है, सामान्य नागरिक को ध्यान में रखते हुए कदम उठाये जाते हैं. आज उसमें एक और कदम जोड़ा है, आज जिन दो योजनाओं को लांच किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मार्केट को एक्सेस करना आसान होगा.
देश के छोटे निवेशकों को सरकार की योजना में निवेश का सरल और सुरक्षित माध्यम मिल गया है. अर्थव्यस्था में रिटेल डायरेक्ट स्कीम नयी मजबूती देने वाला है. आज देश अपनी संचार माध्यमों को मजबूत कर रहा है इसमें छोटे से छोटे निवेशक का प्रयास काम आयेगा.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी से की Swiggy की शिकायत, ट्रोल हुए एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी
छोटे निवेशकों को अब सुरक्षित निवेश का मौका मिल रहा है. अब देश के निर्माण में सीधा निवेश करने में और आसानी होगी. भारत में सभी सरकारी सिक्योरिटी में डायरेक्ट सेटलमेंट का ऑप्शन होता है. इसमें छोटे निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकेंगे. नया भारत बनाने के लिए इससे जरूरी संसाधन मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.