Loading election data...

बैंक ऑफ बड़ौदा को बड़ी राहत, बॉब वर्ल्ड से हटाया प्रतिबंध

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि अब वह बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए ग्राहकों को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा. इसके साथ ही, उसने कहा कि वह नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

By KumarVishwat Sen | May 9, 2024 12:55 PM
an image

Bank of Baroda: सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से बड़ी राहत मिली है. केंद्रीय बैंक ने सात महीने के बाद उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. अब यह बैंक मोबाइल एप्लिकेशन बॉड वर्ल्ड के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने की इजाजत दे दी है. आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को उसके मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए ग्राहक जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था. यह कदम पर्यवेक्षण चिंताओं के बाद उठाया गया था.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने आठ मई, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से बैंक को बॉब वर्ल्ड पर प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है. बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों या विनियमों के अनुरूप इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है.

नए ग्राहकों को दोबारा जोड़ेगा बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ने कहा कि अब वह बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए ग्राहकों को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा. इसके साथ ही, उसने कहा कि वह नियामकीय दिशानिर्देशों का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले सप्ताह आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर बजाज फाइनेंस पर भी प्रतिबंध हटा दिया था. इसके पहले रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

जीएसटी वसूली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को दिया कड़ा निर्देश

आरबीआई ने क्यों लगाई थी रोक

जुलाई, 2023 में कुछ मीडिया खबरों में बताया गया था कि बॉब वर्ल्‍ड ग्राहकों के खातों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसमें कहा गया था कि बैंक ने कई ग्राहकों के मोबाइल नंबर अपने ऐप पर लिंक कर दिए हैं, जिससे ऐप के रजिस्‍ट्रेशन की संख्‍या को बढ़ा हुआ दिखाया जा सके. रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने उसके बॉब वर्ल्ड के खिलाफ सख्‍त कदम उठाए थे.

फूड डिलीवरी के साथ फ्री में मौसम का हाल भी बताएगी जोमैटो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version