18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EMI moratorium को 31 अगस्त 2020 तक आगे बढ़ा सकता है आरबीआई

देश में लागू लॉकडाउन को 31 मई तक आगे बढ़ाने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कर्ज पर किस्त अधिस्थगन (EMI moratorium) को तीन महीने और यानी 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा सकता है.

मुंबई : देश में लागू लॉकडाउन को 31 मई तक आगे बढ़ाने की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कर्ज पर किस्त अधिस्थगन (EMI moratorium) को तीन महीने और यानी 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा सकता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शोध रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के चलते आरबीआई कर्ज अदायगी पर जारी किस्त अधिस्थगन को और तीन महीनों के लिए बढ़ा सकता है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी.

Also Read: EMI moratorium : तीन महीने तक मासिक किस्त के भुगतान से पाना है मोहलत, तो आपको करना होगा ये काम…

कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसे पहले तीन मई तक और फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था. आरबीआई ने मार्च में ही एक मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 के बीच सभी सावधि ऋणों के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत दी थी.

Also Read: नन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए 6 महीने तक बढ़ सकती है EMI moratorium!

एसबीआई की शोध रिपोर्ट इकोरैप में कहा गया, ‘लॉकडाउन के 31 मई तक बढ़ने के साथ ही हमें उम्मीद है कि आरबीआई ऋण की अदायगी के लिए किस्त अधिस्थगन को तीन महीने के लिए और बढ़ाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन और महीनों के लिए किस्त अधिस्थगन से कंपनियों को 31 अगस्त, 2020 तक भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी और इसका मतलब है कि कंपनियों के सितंबर में ब्याज देनदारियों को चुकाने की संभावना बेहद कम है.

Also Read: तीन माह के लिए और बढ़ सकती है EMI चुकाने की सुविधा, बैंकों ने RBI को दिया प्रस्ताव

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, ब्याज देनदारियों को चुकाने में विफल रहने का अर्थ है कि इन ऋणों को गैर-निष्पादित ऋण (NPA) माना जा सकता है. रिपोर्ट में आरबीआई से अधिक लचीला रुख अपनाने की बात कही गयी है.

Also Read: SBI ने लॉकडाउन में NBFC को दी बड़ी राहत, बोर्ड की बैठक में Moratorium विस्तार पर किया फैसला

बता दें कि गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश 31 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों को कम नहीं करेगा. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिए गए संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि 11 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस के बाद राज्यों के विचार और सहमति लेने के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे.

Also Read: चौंकिए मत! सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता Loan दे रहा है SBI, छह महीने तक नहीं देना पड़ेगा EMI

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें