Loading election data...

आम आदमी का लोन होगा सस्ता या रेपो रेट रहेगी बरकरार? 4 दिसंबर को फैसला करेगा RBI, फिलहाल चल रही है एमपीसी की बैठक

RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिन की बैठक बुधवार को यहां शुरू हुई. माना जा रहा है कि खुदरा महंगाई दर के उच्चस्तर पर होने की वजह से केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को यथावत रखने की संभावना अधिक है. बैठक के नतीजों की घोषणा चार दिसंबर को की जाएगी. रिजर्व बैंक की अक्टूबर की पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी ऊंची मुद्रास्फीति की वजह से ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया था. हाल के समय में मुद्रास्फीति छह प्रतिशत के पार निकल गई है.

By Agency | December 2, 2020 4:13 PM

RBI MPC Meeting : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिन की बैठक बुधवार को यहां शुरू हुई. माना जा रहा है कि खुदरा महंगाई दर के उच्चस्तर पर होने की वजह से केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को यथावत रखने की संभावना अधिक है. बैठक के नतीजों की घोषणा चार दिसंबर को की जाएगी. रिजर्व बैंक की अक्टूबर की पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी ऊंची मुद्रास्फीति की वजह से ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया था. हाल के समय में मुद्रास्फीति छह प्रतिशत के पार निकल गई है.

रिजर्व बैंक का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी की वजह से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी की गिरावट आएगी. केंद्रीय बैंक इस साल फरवरी से नीतिगत दर या रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है. विशेषज्ञों का मानना है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति ऊंची होने की वजह से रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में कटौती नहीं करेगा.

यस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं संस्थागत अनुसंधान प्रमुख अमर अंबानी ने कहा कि चक्रीय संकेतक और जीडीपी आंकड़ों से पता चलता है कि आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति उच्चस्तर पर बनी हुई है. ऐसे में हमारा मानना है कि दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती नहीं होगी. इसके साथ ही, फरवरी, 2021 की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गुंजाइश भी अब धूमिल हो रही है. हालांकि, अंबानी ने कहा कि रिजर्व बैंक अपने वृद्धि के अनुमान को बढ़ा सकता है.

उधर, केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति कोई निर्णय करने से पहले घरेलू अर्थव्यवस्था में शुरुआती सुधार पर गौर करेगी. साथ ही, वह अर्थव्यवस्था के नीचे जाने के जोखिमों पर भी विचार करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर को चार फीसदी पर कायम रखते हुए अपने नरम रुख को जारी रखेगा.

पील-वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सचिन छाबड़ा ने कहा कि सरकार के प्रोत्साहन उपायों तथा केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति के जरिये हस्तक्षेप से अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों की स्थिति सामान्य हुई है. हालांकि, एमएएसएमई और एसएमई क्षेत्र के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि रिजर्व बैंक अपने नरम रुख को जारी रखेगा. ब्रिकवर्क रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट जारी है. ऐसे में हमारा मानना है कि एमपीसी अपने नरम मौद्रिक रुख को जारी रखेगी.SCSS : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाने पर रिटायरमेंट के बाद नहीं करनी पड़ेगी कोई चिंता, मिलेगा बेहतर रिटर्न

Also Read: SCSS : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाने पर रिटायरमेंट के बाद नहीं करनी पड़ेगी कोई चिंता, मिलेगा बेहतर रिटर्न

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version