RBI Repo Rate Hike: आरबीआई ने शुक्रवार को खुदरा महंगाई को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर रेपो को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया है. इससे मौजूदा कर्ज की मासिक किस्त (EMI) बढ़ने के साथ होम लोन लेना महंगा होगा. बता दें कि चालू वित्त वर्ष की चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार तीसरी बार नीतिगत दर बढ़ाई गई है.
दरअसल, आरबीआई के इस फैसले के बाद सरकारी से लेकर निजी बैंक और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे, जिसके बाद ईएमआई महंगी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताते चले कि इससे पहले भी 4 मई और 8 जून 2022 को आरबीआई ने रेपो रेट में कुल 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी थी, जिसके बाद बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.90 फीसदी से लेकर 1.15 फीसदी तक कर्ज महंगा कर दिया है. ऐसे में आरबीआई के आज सुनाए गए फैसले के बाद से एक बार फिर से होमलोन की ईएमआई अब महंगी हो जाएगी.
अगर आपने 20 लाख रुपये का होम लोन 6.95 फीसदी ब्याज दर पर 15 साल के लिए लिया हुआ है, तो आपको फिलहाल 17,920 रुपये ईएमआई देना पड़ता है. लेकिन 1.40 फीसदी रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दर बढ़कर 8.35 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद आपको 19,403 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 1483 रुपये ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा. अगर आप इसे पूरे साल में जोड़ दें तो 17,790 रुपये ज्यादा ईएमआई देना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.