RBI Digital Rupee: RBI आज देश में अपने Digital Rupee को लॉन्च करने वाला है. डिजिटल रुपया के आ जाने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों की गिनती में आ जाएगा जिसके पास खुद की डिजिटल करेंसी होगी. बता दें इस डिजिटल रुपया का शुरुआती पायलट प्रोजेक्ट होलसेल सेगमेंट के लिए लॉन्च किया जाएगा. वहीं खबरें हैं कि RBI इस सर्विस को आने वाले महीने में रिटेल सेगमेंट के लिए लॉन्च करे. RBI ने इसी साल डिजिटल करेंसी को भारत में लाने की बात कही थी. और आज RBI की यह बात सच साबित होती दिखाई दे रही है. बता दें फिलहाल इस प्रोजेक्ट को केवल पायलट टेस्टिंग के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और वहीं इस सुविधा को आने वाले समय में और भी मजबूत किया जाएगा.
डिजिटल करेंसी का मतलब वर्चुअल करेंसी होता है. डिजिटल करेंसी में आपके पास फिजिकल नोट न होते हुए उसी के जगह पर वर्चुअल नोट मौजूद होगा. डिजिटल रुपया आपके पास हमेशा मौजूद नहीं होगा लेकिन, वर्चुअल दुनिया में यह हमेशा आपके पास रहेगा. डिजिटल करेंसी में फिजिकल नोट की जरुरत नहीं होगी बल्कि, इसकी जगह पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका इस्तेमाल ठीक उसी तरह किया जा सकेगा जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी या फिर बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता है. सरकार इसके लिए पूरी तरह से लीगल टेंडर बनाएगी और इसे मानेगी भी. बता दें इसमें निवेश करना भी काफी आसान होगा और RBI की तरफ से नियंत्रित किये जाने की वजह से इसमें पैसा डूबने का खतरा भी कम होगा.
Also Read: Digital Rupee: आरबीआई मंगलवार से शुरू करेगा अपना डिजिटल रुपया, 9 बैंकों को सौंपी टेस्टिंग की जिम्मेदारी
RBI के इस प्रोग्राम के साथ भारत के कुल 9 बड़े बैंक्स जुड़े हैं. इन बैंक्स की सूची पर अगर नजर डालें तो इसमें State Bank Of India (SBI), Bank Of Baroda (BOB), Union Bank Of India, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank, Yes Bank और HSBC Bank शामिल है. इन सभी बैंकों की मदद से ही डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया जाएगा.
डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल बड़े भुगतानों को करने के लिए किया जा सकेगा. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इसका इस्तेमाल सरकारी बॉन्ड की खरीद बिक्री करने में भी मददगार साबित होगा और इसके साथ ही इसका इस्तेमाल महीने भर में रिटेल ट्रांजैक्शन के निपटारे के लिए भी किया जा सकेगा. जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि डिजिटल करेंसी को दो हिस्सों में पेश किया जाएगा. पहला होलसेल और दूसरा रिटेल यूजर्स के लिए. होलसेल का इस्तेमाल बड़े भुगतानों के लिए किया जाएगा वहीं रिटेल का इस्तेमाल आम जनता कर सकेगी.
डिजिटल रुपया की खासियतों की बात करें तो यह देश का अपना डिजिटल टोकन होगा. इसका इस्तेमाल बड़े बिजनेस लेन-देन के लिए किया जा सकेगा और इसके आने के बाद चेक अथवा बैंक अकाउंट से लेन-देन का झंझट नहीं रहेगा. बता दें इस सुविधा के आने के बाद नकली करेंसी से भी छुटकारा मिल जाएगा. डिजिटल करेंसी की मदद से महज कुछ ही सेकंड्स में मोबाइल फोन के जरिये भुगतान किया जा सकेगा और इसकी मदद से पेपर नोट की प्रिटिंग पर आने वाले खर्च से भी बचा जा सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.