Coronavirus impact : अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा RBI

कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजे आर्थिक संकट की वजह से रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के मकसद से बॉन्ड की खरीद बिक्री (खुले बाजार की गतिविधियां-ओएमओ) के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा.

By KumarVishwat Sen | March 20, 2020 8:36 PM

मुंबई : कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजे आर्थिक संकट की वजह से रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के मकसद से बॉन्ड की खरीद बिक्री (खुले बाजार की गतिविधियां-ओएमओ) के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई खुली बाजार गतिविधियों के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त की व्यवस्था करेगा. यह खरीद 30,000 करोड़ रुपये की होगी और दो किस्तों में जारी की जाएगी. यह खरीद 15,000-15,000 रुपये की इसी महीने में होगी.

बयान के अनुसार, नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ वित्तीय बाजारों में स्थिति अभी भी गंभीर और तंग बनी हुई है. इस प्रयास के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि सभी बाजार खंड पर्याप्त नकदी और कारोबार के साथ सामान्य रूप से काम करें.

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को खुले बाजार गतिविधियों के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है. केंद्रीय बैंक 19 दिसंबर, 2022 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 6.84 फीसदी, 25 मई, 2025 को परिपक्व होने वालों पर 7.72 फीसदी, नौ जुलाई 2026 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 8.33 फीसदी और 14 जनवरी, 2029 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 7.26 फीसदी ब्याज देगा. इससे पहले, सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि नियामक के पास पर्याप्त नीतिगत उपाय हैं और वह अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निकालने के लिए जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाने को तैयार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version