RBI के नियमों का कितना पालन कर रहे बैंक और NBFC, मशीन लर्निंग और AI से जांचेगा केंद्रीय बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अपने व्यापक डेटाबेस का विश्लेषण करने और बैंकों व गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर नियामकीय निगरानी को बेहतर बनाने के लिए उन्नत विश्लेषण, कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग का अधिकाधिक इस्तेमाल करने की योजना है.

By Agency | October 6, 2022 4:59 PM

Reserve Bank of India News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां कितना पालन कर रहे हैं, इसकी जांच केंद्रीय बैंक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से करेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अपने व्यापक डेटाबेस का विश्लेषण करने और बैंकों व गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) पर नियामकीय निगरानी को बेहतर बनाने के लिए उन्नत विश्लेषण, कृत्रिम मेधा (एआई) और मशीन लर्निंग का अधिकाधिक इस्तेमाल करने की योजना है. इस उद्देश्य के लिए केंद्रीय बैंक बाहरी विशेषज्ञों की सेवा लेने पर भी विचार कर रहा है.

Also Read: RBI की नजर ऑफलाइन पेमेंट पर भी, जानिए क्या है मामला

आरबीआई निगरानी प्रक्रियाओं में एआई और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग पहले से ही कर रहा है. वह अब यह सुनिश्चित करने के लिए इसे उन्नत करने का इरादा रखता है कि उन्नत विश्लेषण का लाभ केंद्रीय बैंक में पर्यवेक्षण विभाग को मिल सके. विभाग निगरानी जांच के लिए एमएल मॉडल विकसित कर रहा है और उनका इस्तेमाल कर रहा है.

आरबीआई के निगरानी या निरीक्षण के अधिकार के दायरे में बैंक, शहरी सहकारी बैंक, एनबीएफसी, भुगतान बैंक, लघु वित्तीय बैंक, स्थानीय क्षेत्र बैंक, कर्ज सूचना कंपनियां और चुनिंदा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान आते हैं. केंद्रीय बैंक ने आधुनिक विश्लेषण, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग के परामर्शदाताओं की सेवा लेने के लिए रुचि पत्र पेश किया है. इसमें कहा गया है कि इसका उद्देश्य रिजर्व बैंक की डेटा आधारित निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने का है.

Also Read: RBI की नयी टोकन सर्विस से सेफ होंगे क्रेडिट-डेबिट कार्ड, जानिए कैसी है तैयारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version