बैंक खाली करने वाले फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, RBI ने जारी की चेतावनी

घोटालेबाज फर्जी लेटरहेड और ईमेल पते का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लेटरहेड और ईमेल पते से काफी मिलते-जुलते हैं. वे बैंक कर्मचारी होने का दिखावा करते हैं और लॉटरी जीतने, धन हस्तांतरण या सरकारी योजनाओं जैसे फर्जी प्रस्तावों के साथ लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं

By Pranav P | August 31, 2024 10:49 PM
an image

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को अपने नाम पर की जा रही धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी है. केंद्रीय बैंक ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने खाते की लॉगिन जानकारी, OTP या KYC डॉक्यूमेंट किसी अनजान व्यक्ति को न बताएं. गुरुवार को जारी एक बयान में, RBI ने कहा कि बैंक को पता चला है कि कुछ लोग बैंक का नाम लेकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इसके अलावा, RBI ने इन धोखेबाजों की अपनाई जाने वाली कई रणनीतियों की भी जानकारी दी है.

अधिकारी बन देते हैं धोका

घोटालेबाज फर्जी लेटरहेड और ईमेल पते का इस्तेमाल कर रहे हैं जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के लेटरहेड और ईमेल पते से काफी मिलते-जुलते हैं. वे बैंक कर्मचारी होने का दिखावा करते हैं और लॉटरी जीतने, धन हस्तांतरण या सरकारी योजनाओं जैसे फर्जी प्रस्तावों के साथ लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. अक्सर, पीड़ित मुद्रा प्रसंस्करण या धन प्रेषण जैसी चीजों के लिए शुल्क का भुगतान करते हैं. RBI ने इन ठगों के नए तरीके के बारे में बताया जहाँ ये धोखेबाज छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों को निशाना बनाते हैं, सरकार या RBI के अधिकारी बनकर और सरकारी अनुबंध या योजना की आड़ में ‘सुरक्षा जमा’ मांगते हैं, बड़े रिटर्न का वादा करते हैं.

Also Read : Transport : भारत जल्द बन सकता है जीरो कार्बन इमिशन वाला देश, ICTS मे हुआ खुलासा

इस तरह फंसाते हैं घोटालेबाज

RBI ने बताया है कि घोटालेबाज अक्सर डराने की तरकीबें अपनाते हैं, स्वचालित कॉल, टेक्स्ट और ईमेल के ज़रिए पीड़ितों तक पहुँचते हैं. वे RBI के अधिकारी होने का दिखावा करते हैं, लोगों को व्यक्तिगत जानकारी देने या उनके दिए गए लिंक से संदिग्ध ऐप डाउनलोड करने के लिए दबाव डालने के लिए बैंक खाते फ्रीज या ब्लॉक करने की धमकी देते हैं. उन्होंने अनधिकृत ऋण देने वाले प्लेटफॉर्म और संदिग्ध वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कुछ वेबसाइट और ऐप को भी फ्लैग किया है. केंद्रीय बैंक सभी से किसी भी संदिग्ध मैसेज की सूचना पुलिस को देने की सलाह दी है.

Also Read : Fintech : डिजिटल पेमेंट में सबसे आगे भारत, PM मोदी ने करी फिनटेक की तारीफ

Exit mobile version