29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम लोन की ईएमआई सस्ता करेगा आरबीआई या बढ़ाएगा ब्याज दर? 8 फरवरी को ऐलान करेंगे शक्तिकांत दास

पिछले साल महंगाई के आसमान पर पहुंचने के बाद आरबीआई ने मई 2022 से लेकर अब तक अपनी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में करीब 5 बार बढ़ोतरी की है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से नीचे आ चुकी है.

मुंबई : द्विमासिक नीतिगत ब्याज दरों को तय करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो गई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में किए गए फैसलों का बुधवार 8 फरवरी को ऐलान करेंगे. हालांकि, इससे पहले विशेषज्ञों द्वारा दो तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पहले धड़े के विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई दर को 4 फीसदी के मनोवैज्ञानिक स्तर पर लाने के लिए आरबीआई इस बार भी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में 0.25 से 0.30 फीसदी तक इजाफा कर सकता है. वहीं, कुछ विशेषज्ञ यह मानते हैं कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में करीब 0.25 तक कटौती कर सकता है. अब देखना यह है कि कल यानी बुधवार को आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा या फिर इसमें बढ़ोतरी की जाएगी.

2022 की मई से अब तक पांच बार बढ़ी है रेपो रेट

गौरतलब है कि पिछले साल महंगाई के आसमान पर पहुंचने के बाद आरबीआई ने मई 2022 से लेकर अब तक अपनी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट में करीब 5 बार बढ़ोतरी की है. विशेषज्ञों की मानें, तो खुदरा महंगाई दर आरबीआई के 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से नीचे आ चुकी है. इसके साथ ही, अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सुस्त रहने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में आरबीआई रेपो रेट में 0.25 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकता है.

रेपो रेट में बढ़ोतरी पर लग सकता है विराम

वहीं, दूसरी ओर देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक शोध विभाग की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि आरबीआई फरवरी की द्विमासिक नीतिगत समीक्षा में रेपो रेट में बढ़ोतरी के सिलसिले पर विराम लगा सकता है. केंद्रीय बैंक ने पिछले साल दिसंबर 2022 की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 0.35 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. इससे पहले लगातार तीन बार रेपो रेट में करीब 0.50 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, मई 2022 में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी बढ़ोतरी की थी. इस प्रकार, मई से दिसंबर 2022 के दौरान आरबीआई ने रेपो रेट में करीब 2.25 फीसदी तक बढ़ोतरी की है.

Also Read: RBI Repo Rate Hike: 2023 से पहले आरबीआई ने दिया जोर का झटका, रेपो रेट में इजाफा, महंगी होगी EMI
ब्याज दर में एक फिर 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि मौद्रिक नीति समीक्षा बजट और उससे पहले आर्थिक समीक्षा के बाद आ रही है. बजट में जहां डेट प्रोग्राम को लगभग पहले की ही तरह रखा गया है, वहीं आर्थिक समीक्षा में आगामी साल में ब्याज दरें ऊंची रहने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की और बढ़ोतरी करेगा. यह इस रेट हाइक साइकिल में रेपो दर में अंतिम बढ़ोतरी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें