15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB Owner: आईपीएल टीम आरसीबी का कौन है मालिक, उसके पास कितनी है संपत्ति?

RCB Owner: आरसीबी का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है. उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति और ब्रांड सपोर्ट ने टीम को आर्थिक रूप से स्थिर बनाया है. अब फैंस को उम्मीद है कि यह साल आरसीबी के लिए खिताब जीतने का साल होगा.

RCB Owner: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टी-20 फॉर्मेट वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में भले ही आज तक एक भी खिताब नहीं जीता हो, लेकिन चर्चा में हमेशा रहती है. आरसीबी आईपीएल की सबसे चर्चित और पसंदीदा टीमों में से एक है. विराट कोहली जैसे बड़े सितारे इस टीम का चेहरा हैं. 2008 में स्थापित यह टीम कर्नाटक के बेंगलुरु से है और आरसीबी के प्रशंसक इसे आईपीएल में सबसे ज्यादा समर्थन देने वाली टीमों में से एक मानते हैं.

आरसीबी के कौन हैं मालिक

आरसीबी का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है, जो Diageo PLC नामक विश्व की अग्रणी शराब बनाने वाली कंपनी की सहायक कंपनी है.

  • आरसीबी का मालिक: यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
  • कंपनी की कुल संपत्ति: 2024 में करीब 100 बिलियन डॉलर
  • फ्रेंचाइजी प्राइस: 2024 तक 1.025 अरब रुपये
  • आरसीबी का मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक

आरसीबी के स्वामित्व का इतिहास

  • 2008 में स्थापना: RCB को विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह उस समय IPL की दूसरी सबसे महंगी टीम थी.
  • 2016 में स्वामित्व परिवर्तन: विजय माल्या के वित्तीय संकट के कारण यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने RCB का पूर्ण स्वामित्व ले लिया.
  • 2024 में स्थिति: RCB अब Diageo PLC के तहत यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के स्वामित्व में है.

इसे भी पढ़ें: अगले दो वित्त वर्षों में 6.7% रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, विश्व बैंक ने जताया अनुमान

आरसीबी की अब तक की उपलब्धियां

  • आरसीबी का फाइनल्स में प्रदर्शन: टीम ने 2009, 2011 और 2016 में IPL के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन जीत नहीं सकी.
  • प्लेऑफ में सफलता: 2020, 2021 और 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.
  • आरसीबी के सामने चुनौतियां: टीम का अब तक कोई IPL खिताब नहीं जीतना और हमेशा विवादों में रहना.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के लोगों के लिए कौन बेहतर, संजीवनी स्कीम या आयुष्मान भारत? जानें पूरी डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें