नयी दिल्ली : खुदरा कारोबारियों तथा दुकानदारों के संगठनों ने 8 जून से मॉल्स और शॉपिंग सेंटर खोलने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने अपनी प्रतिक्रिया में इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि खुदरा व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति से अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. शॉपिंग सेंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एससीएआई) ने कहा कि इस फैसले से लॉकडाउन की वजह से दबाव झेल रहे उद्योग जगत को राहत मिलेगी.
आरएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुमार राजगोपालन ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही हम विभिन्न सरकारी अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘हमारा मानना है कि सरकार इस बात को लेकर संतुष्ट है कि मॉल्स मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करेंगे.’ गृह मंत्रालय के आदेश पर उन्होंने कहा कि मॉल्स और विभिन्न खुदरा दुकानों को खोला जाना जरूरी था. इससे अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
राजगोपालन ने कहा कि खुदरा दुकानों तथा मॉल्स को एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा, जिससे लोग सुरक्षित रहे. इन स्थानों पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी. वहीं, एससीएआई ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लॉकडाउन की वजह से दबाव झेल रहे उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी.
एससीएआई के चेयरमैन अमिताभ तनेजा ने कहा कि पुनरुद्धार और सुधार एक लंबी प्रक्रिया है, जो अब शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस छूट से लॉकडाउन की वजह से गंभीर दबाव झेल रहा खुदरा कारोबार उद्योग राहत की सांस ले सकेगा. उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से और सूचनाओं का इंतजार करेंगे, ताकि दिशानिर्देशों को पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
पैसिफिक मॉल के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकारों के सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे और मॉल्स का संचालन जिम्मेदारी के साथ करेंगे. एम्बियंस ग्रुप के अमन गहलोत ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. इस कंपनी के दिल्ली और गुड़गांव में शॉपिंग मॉल्स हैं.
डीएलएफ शॉपिंग मॉल्स की कार्यकारी निदेशक पुष्पा बेक्टर ने कहा कि हम सरकार के निर्देशों का स्वागत करते हैं. हम पिछले दो महीने से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ग्राहकों, कर्मचारियों तथा भागीदारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. यूनिटी समूह के निदेशक हर्ष बंसल ने कहा कि यह काफी अच्छा फैसला है. हम एसओपी के साथ तैयार हैं. इससे निश्चित रूप से रोजगार बचाने और कर संग्रह बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.