आरईसी का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 3001 करोड़ रुपये हुआ

कंपनी का कहना है कि ऊर्जा क्षेत्र से इतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भागीदारी करने से आय में वृद्धि हुई है. इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक क्षेत्र में 85735 करोड़ रुपये का निवेश किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 10:11 PM

देश के पावर प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने वाली कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसी) ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिकॉर्ड लाभ कमाया है. कंपनी का लाभ इस दौरान 31 फीसदी बढ़कर 3001 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं तिमाही में कंपनी की लोन पर ब्याज से होने वाली आय 7 फीसदी बढ़कर 9903 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल इस अवधि के दौरान 9235 करोड़ रुपये थी. कंपनी की कुल आय मार्च 2022 में 9655.99 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2023 में 10254.63 करोड़ रुपये हो गयी.

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 11166.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह लाभ 10035.70 करोड़ रुपये था. वहीं 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए ईपीएस (आय प्रति शेयर) 31 मार्च 2022 को 38.02 प्रति शेयर की तुलना में 41.86 प्रति शेयर हो गया. मुनाफे में वृद्धि के कारण कंपनी का नेट वर्थ 31 मार्च 2023 को 13 फीसदी बढ़कर 57680 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का कहना है कि ऊर्जा क्षेत्र से इतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भागीदारी करने से आय में वृद्धि हुई है. इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक क्षेत्र में 85735 करोड़ रुपये का निवेश किया. गैर परंपरागत ऊर्जा को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयास को देखते हुए इस क्षेत्र के लिए 21371 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. सरकार ने गैर परंपरागत ऊर्जा के लिए 500 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा कंपनी हाइब्रिड प्रोजेक्ट, ई-व्हीकल प्रोजेक्ट जैसे क्षेत्र में भी निवेश कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version