26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Banking को बढ़ावा देने के लिए नियामकीय रूपरेखा की जरूरत, NITI Aayog की रिपोर्ट

सरकार के थिंक टैंक कहे जाने वाले नीति आयोग ने डिजिटल बैंकों की सुविधा के लिए एक नियामकीय ढांचा तैयार करने की जरूरत पर बल दिया है.

Digital Banking: नीति आयोग (Niti Aayog) ने कहा है कि भारत में डिजिटल बैंकों (Digital Banks In India) की सुविधा के लिए प्रौद्योगिकी की कमी नहीं है. सरकार के थिंक टैंक कहे जाने वाले नीति आयोग ने इसे बढ़ावा देने के लिए एक नियामकीय ढांचा तैयार करने की जरूरत पर बल दिया है. नीति आयोग ने कहा है कि भारत के पास डिजिटल बैंकों की सुविधा देने के लिहाज से आवश्यक प्रौद्योगिकी है और इसे बढ़ावा देने के लिए नियामक रूपरेखा बनाने की जरूरत होगी.

आयोग ने ‘डिजिटल बैंक: ए प्रपोजल फॉर लाइसेंसिंग एंड रेगुलेटरी रिजीम फॉर इंडिया’ (Digital Banks: A Proposal for Licensing & Regulatory Regime for India) शीर्षक की अपनी रिपोर्ट में देश में डिजिटल बैंक लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था के लिए एक खाका तैयार किया है. उसने कहा कि भारत की सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) के जरिये लेनदेन मूल्य के आधार पर 4000 अरब डॉलर को पार कर चुका है. रिपोर्ट में कहा गया, आधार सत्यापन 55000 अरब के पार चला गया है. अंतत: भारत अपने स्वयं के खुले बैंकिंग ढांचे को संचालित करने के लिए तैयार है. इन सूचकांकों से पता चलता है कि भारत के पास डिजिटल बैंकों को पूरी तरह से संचालित करने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी है.’

Also Read: NITI Aayog Delta Ranking 2022:नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड देशभर में अव्वल, ये है ओवरऑल रैंकिंग

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा, यह अगले चरण का वित्तीय समावेशन है. वहीं नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी परमेश्वरन अय्यर ने कहा, नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में डिजिटल बैंक लाइसेंसिंग और नियामक रूपरेखा का जो प्रस्ताव दिया है, वह डिजिटल भविष्य की दिशा में एक बड़ी पहल होगा.

आयोग की रिपोर्ट में आगे कहा गया, डिजिटल बैंकिंग नियामक रूपरेखा और नीति के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के साथ भारत के पास फिनटेक क्षेत्र में वैश्विक नेता के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत करने का अवसर होगा. इसके साथ ही देश सार्वजनिक नीति संबंधी अनेक चुनौतियों का समाधान भी करने में सक्षम होगा.

रिपोर्ट में सीमित डिजिटल कारोबार बैंक लाइसेंस और सीमित डिजिटल उपभोक्ता बैंक लाइसेंस लाने का सुझाव दिया गया है. पिछले वर्ष नीति आयोग ने ‘डिजिटल बैंक : भारत में लाइसेंसिंग और नियामकीय व्यवस्था के लिए एक प्रस्ताव’ शीर्षक वाला एक चर्चा पत्र जारी करके उस पर टिप्पणियां मांगी थीं.(इनपुट:भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें