Stock Market: राकेश झुनझुनवाला की पत्नी को 800 करोड़ का घाटा, गोता खा गया फेवरिट शेयर
Stock Market: टाइटन के वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने की वजह से इसके शेयर में बिकवाली का दौर शुरू हो गया. कंपनी के ज्वेलरी मार्जिन में लगातार दूसरी तिमाही दबाव बना रहा.
Stock Market: टाइटन कंपनी के मार्च महीने में समाप्त हुई चौथी तिमाही के नतीजे सोमवार 6 मई 2024 को सामने आ गए हैं. तिमाही के नतीजे सामने आते ही कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी तक गिरावट आ गई, जिससे दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को करीब 800 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया. 31 मार्च, 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की इस कंपनी में 5.35 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत शुक्रवार को टाइटन के बंद भाव पर 16,792 करोड़ रुपये थी.
रेखा झुनझुनवाला को 805 करोड़ रुपये का घाटा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार के कारोबार में टाइटन का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के स्तर से नीचे गिरकर 2,98,815 करोड़ हो गया, जो शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 3,13,868 करोड़ रुपये था. मार्केट कैप में आई जोरदार गिरावट की वजह से रेखा झुनझुनवाला का अनुमानित निवेश मूल्य अब 805 करोड़ रुपये कम होकर 15,986 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाइटन का बिग बुल शेयर राकेश झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा शेयर था.
रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम
टाइटन के कारोबार मुनाफे में मजबूती
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने की वजह से इसके शेयर में बिकवाली का दौर शुरू हो गया. कंपनी के ज्वेलरी मार्जिन में लगातार दूसरी तिमाही दबाव बना रहा. वहीं, कारोबार से मुनाफे में मजबूती देखने को मिली है. टाइटन ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का समेकित लाभ 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 771 करोड़ रुपये रहा. तिमाही के लिए कुल आय सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 11,472 करोड़ हो गई.
दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने भारत में दिखाया इंट्रेस्ट, बोले- बाजार में अनखोजे अवसर
सोने की कीमतों का कंपनी पर पड़ेगा असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर टाइटन के शेयर गिरकर 3,352.25 रुपये के निचले स्तर पर आ गए, क्योंकि कंपनी ने चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 7 फीसदी की बढ़त के साथ 786 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में 734 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि तिमाही के लिए राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये रहा. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि सोने की कीमतों में अस्थिरता और प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता बढ़ने से निकट अवधि में टाइटन के मार्जिन पर असर पड़ेगा.
चुनावी माहौल में इक्विटी शेयरों की चकल्लस, इस हफ्ते आएंगे 3 IPO
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.